ठीक एक साल पहले अंबानी-राधिका ने किया था सात जन्मों का वादा, एक बार फिर देखें 'हस्ताक्षर सेरेमनी' की यादगार तस्वीरें
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 11:40 AM (IST)

नारी डेस्क: आज से ठीक एक साल पहले जामनगर एक अविस्मरणीय नजारे का गवाह बना था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की हस्ताक्षर सेरेमनी में ग्लोबल ग्लैमर और भारतीय परंपराओं का खूबसूरत संगम देखने को मिला था, जिसमें दुनिया की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई थीं। इस दौरान 3 दिन तक अलग-अलग रस्में हुईं थी।
हालांकि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी जुलाई में हुई थी, लेकिन मार्च में हुई हस्ताक्षर सेरेमनी भी बेहद शानदार रही थी। इस प्री-वेडिंग इवेंट में फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी ए-लिस्टर्स स्टार्स नजर आए। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, गौतम अडाणी और परिवार, टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन, आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और उनका परिवार भी इस खास कार्यक्रम का गवाह बना था। इस दौरान क्रिकेट जगत की हस्तियां भी पीछे नहीं रही थी।
अंबानी परिवार पारिवारिक समारोहों के माध्यम से भारतीय संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने में हमेशा आगे रहा है। जामनगर टाउनशिप मंदिर परिसर में आयोजित'हस्ताक्षर' समारोह अनंत और राधिका के मिलन और एक साथ एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक था, जहां दोनों ने सात जन्मों का वादा किया था। वैश्विक रंगत के बावजूद हस्ताक्षर सेरेमनी भारतीय संस्कृति से गहराई से जुड़ी रही। आयोजन की शुरुआत मंदिर पूजा से हुई थी। जहां पवित्र अनुष्ठानों के जरिए ईश्वर का आह्ववान किया गया, वहीं गणेश आरती की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया और पूरे समारोह को एक आध्यात्मिक ऊंचाई मिली थी।
यह एक ऐसा आयोजन था जिसमें परिवार, आस्था और एकता की भावना झलक रही थी। हस्ताक्षर समारोह के साथ-साथ, 'टस्कर ट्रेल्स' नामक एक आउटडोर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसने जोड़े के आसन्न विवाह के आसपास के आनंदमय उत्सवों को और बढ़ा दिया था। इस समारोह में दुल्हन राधिका ने अपनी रॉयल एंट्री के साथ इवेंट की सारी लाइमलाइट चुरा ली थी।
अंबानी परिवार की छोटी बहु ने 'देखा तेन्नु पहली-पहली बार' पर डांस करते हुए स्टेज पर एंट्री की थी, वहां मौजूद पूरे अंबानी परिवार ने बेहद शानदार तरीके से राधिका का वेलकम किया था। इस दौरान राधिका के लुक के भी खूब चर्चे हुए थे। अनंत अंबानी की पत्नी ने पेस्टल पिंक कलर के लहंगे के साथ डायमंड नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स और माथे पर मांगटीका लगाकर अपने लुक को रॉयल बनाने का काम किया था।