Ambani या Adani, कैसी Wedding करवाना चाहेंगे? 3000 Crore के खर्च या 10 हज़ार Crore के दान वाली

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 09:20 PM (IST)

नारी डेस्कः इस समय अंबानी और अडाणी ये दो नाम ही चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में गौतम अडाणी ने अपने बेटे जीत की शादी की और मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ का महा स्नान करने पहुंचा था। वैसे दोनों ने ही अपने बच्चों की शादी धूमधाम से की, जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा भी हुई लेकिन दोनों की शादी में फर्क था। जहां अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी की शादी में दिल खोल कर पैसा लगाया और देश-विदेश की हर बड़ी हस्ती को इनवाइट किया था, वहीं गौतम अडाणी ने अपने बेटे जीत अडाणी की शादी बिलकुल सिंपल तरीके से की जिसमें बस परिवार के करीबी लोग ही शामिल रहे।
PunjabKesari

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी में करीब 3000 करोड़ रु. खर्च किए गए थे जबकि अडाणी ने ऐसा कोई खर्चा ना करते हुए 10 हजार करोड़ रू. के करीब पैसा दान कर दिया जो सोशल कामों में इस्तेमाल किया जाएगा।

गौतम ने अपने बेटे जीत की शादी को अहमदाबाद में बिलकुल सिंपल तरीके से करने का फैसला लिया था। बहुत से लोगों उनके इस फैसले से इंप्रेस भी हुए।
PunjabKesari

अनंत की शादी में इतना पैसा लगाकर पूरा अंबानी परिवार ट्रोल भी हुआ था लेकिन नीता अंबानी का इस पर कहना था कि बच्चे की शादी को लेकर हर मां-बाप के अपने सपने होते हैं, उन्होंने भी सपने देखे जिसे उन्होंने अपने तरीके से पूरा भी किया। उन्होंने अपनी हर इच्छा पूरी की जो वह अनंत की शादी के लिए देखती थी। 

 वैसे आप किस तरह की शादी को ज्यादा पसंद करेंगे या प्राथमिकता देंगे? अंबानियों जैसी बिग फेट वेडिंग या अडाणी जैसी सिंपल सोबर शादी। हमें कमेंट बॉक्स में इस बारे में अपनी राय जरूर दें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static