खांसी-जुकाम का रामबाण इलाज है बेलपत्र, मिलेंगे और भी जबरदस्त फायदे

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 10:15 AM (IST)

भगवान शिव को बेलपत्र बेहद प्रिय है इसलिए उनकी पूजा करते समय धतूरा, भांग के साथ बेलपत्र जरूर चढ़ाया जाता है। मगर, शिवजी को अर्पित किए जाने वाले बेलपत्र सिर्फ पूजा के काम ही नहीं आते बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है। इसमें मौजूद कैल्शियम, फॉस्फोरस, फाइबर, प्रोटीन, आयरन जैसे गुण ना तनाव और दिल के रोगों का खतरा कम करते हैं। साथ ही इससे आप छोटी-मोटी समस्याओं से भी छुटकारा पा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं बेलपत्र के बेहतरीन फायदे...

लू से होगा बचाव

सुबह खाली पेट बेलपत्र की पत्तियां चबाकर खाएं। इससे शरीर को अंदर से ठंडक मिलेगी, जिससे आप लू जैसी समस्याओं से बचे रहेंगे। साथ ही मुंह के छाले भी दूर होंगे।

तनाव को रखे दूर

बेलपत्र की पत्तियां चबाने से तनाव, डिप्रेशन और मानसिक रोगों में शांति मिलती है। आप चाहे तो रोजाना 1 गिलास बेल का शरबत भी पी सकते हैं।

आंखों की चुभन करे दूर

बेल के पत्तों का रस निकालकर छान लें। अब इसकी 1-2 बूंद आंखों में डालें। इससे आंखों में खुलजी, जलन, दर्द ठीक होगा। साथ ही इसे आंखों की रोशनी भी तेज होगी। इसके अलाव यह कंजक्टिवाइटिस की समस्या में भी काफी फायदेमंद है।

दिल को रखे स्वस्थ

बेल के पत्तों का काढ़ा बनाकर रोजाना पीएं। इससे कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रहेगा और आप दिल की बीमारियों से बचे रहेंगे। साथ ही यह हार्ट अटैक का खतरा भी कम करता है।

बेहतर पाचन क्रिया

बेल आंतों के लिए भी बेहतरीन दवा है।  इससे पेट में दर्द व आंतों के कीड़े मर जाते हैं। साथ ही यह डाइजेशन सिस्टम को भी सही रखता है, जिससे कब्ज, एसिडिटी जैसी परेशानियां नहीं होती।

कफ, वात्त को करे शांत

इसकी तासीर गर्म होती है, जिससे कफ वात शांत होते है। इससे आप बदलते मौसम में सर्दी-खांसी, गले में खराश, जुकाम और बुखार से बचे रहते हैं।

सांस संबंधी समस्याएं

सांस संबंधी समस्याएं रहती हैं तो बेलपत्र के रस में शहद मिलाकर पीएं। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।

मोच व अंदरूनी चोट

मोच व अंदरूनी चोट लगने पर भी आप इसका यूज कर सकते हैं। इसके लिए बेलपत्रों को पीस लें और गुड़ के साथ पकाएं। फिर इसकी पोटली बनाकर मोच यह चोट पर सिकांई करें। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण आपकी समस्या को दूर कर देंगे।

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

जिद्दी कब्ज का इलाज एक ही फल, बस सही समय पर सही तरीके से करें सेवन

इन तरीकों से  करें काजू और अंजीर का सेवन, सेहत को मिलेंगे गजब के फायदे

काले तिल के पानी से बाल धोने से गजब के फायदे

कंगना ने बताया अपना वेडिंग प्लान, बोली- इसके बाद शादी करने का कोई फायदा नहीं

दिन में कई बार पीते हैं अदरक की चाय तो हो जाएं सावधान! फायदे की जगह हो सकते हैं ये नुकसान

डिजिटल युग में बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने का फायदे ही नहीं नुकसान भी है

हर जगह फैल रहा है डेंगू का डंक, दवाओं के साथ आजमाएं ये घरेलू इलाज भी

इस दिन से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष,  पिंडदान और श्राद्ध करने से मिलता है पितरों का आशीर्वाद

IV इन्फ्यूजन से सोहा अली खान ने पाया इंस्टेंट ग्लो, जानें इसके फायदे और ट्रेंड

आप भी पेट की समस्याओं से हैं परेशान? तो 'पूप ट्रांसप्लांट' से मिल सकता है आराम