छोटे हो या बड़े, Aquarium डैकोरेशन के लिए देखें मजेदार आइडियाज

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 12:26 PM (IST)

आजकल बहुत से लोग घर में फिश एक्वेरियम रखते हैं। जहां यह घर की सजावट के लिए काम आता है वहीं, वास्तु के अनुसार, एक्वेरियम बहुत महत्व रखता है। एक्वेरियम वास्तु का एक सरआउंडिंग है, जो अपने आप में जीवन लेकर चलता है, जहां जीवन के साथ-साथ प्रजनन भी होता है।

PunjabKesari

घर के लिए शुभ होता है एक्वेरियम

कहते हैं बहता हुआ जल ही हमें जीवन देता है लेकिन एक्वेरियम का जल रूका होता है। दरअसल, एक्वेरियम में मौजूद मछलिया उसके पानी को हिलाती रहती है इसलिए इसे घर में रखना शुभ माना जाता है।

PunjabKesari

मगर, हम यहां आपको एक्वेरियम वास्तु नहीं बल्कि डैकोरेशन के यूनिक आइडियाज दिखाने जा रहे हैं। अगर आप भी अपने घर में एक्वेरियम रखना चाहते हैं तो उन्हें इन यूनिक तरीके से डिसप्ले कर सकते हैं।

PunjabKesari

अगर आप ज्यादा बड़ा एक्वेरियम नहीं रखना चाहते तो इस तरह के छोटे फिश टैंक भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

फिश एक्वेरियम के साथ अगर प्लांट भी हो तो घर भी महकता रहेगा।

PunjabKesari

सीढ़ियों के नीचे की खाली जगह को आप इस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

टेबल के नीचे एक्वेरियम बनाने का यह आइडिया भी कमाल है।

PunjabKesari

किचन में खाली स्पेस है तो आप वहां भी एक्वेरियम रख सकते हैं।

PunjabKesari

टीवी की तरह एक्वेरियम को दीवार के अंदर भी फिट करवा सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

घर पर खुद प्लास्टिक की बोतल से बनाएं क्रिएटिव एक्वेरियम

PunjabKesari

दीवारों के बीच में एक्वेरियम बनवाकर भी आप घर को डिफरेंट लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

बाथरूम को लक्जरी और शानदार लुक देने के लिए भी आप एक्वेरियम वहां लगवा सकते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static