एलोपैथी विवाद: बाबा रामदेव ने अक्षय कुमार की आड़ में साधा निशाना, बोले- आयुर्वेद में जो ताकत....

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 01:32 PM (IST)

कुछ दिनों से योग गुरू बाबा रामदेव एलेपैथी बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बाबा रामदेव ने एलोपैथ को स्टूपिड साइंस बताया था। जिसके बाद से वह विवादों में घिर गए हैं। उनके इस बयान का डाॅक्टरों ने जमकर विरोध किया था। इस बीच बाबा रामदेव ने साल 2012 में प्रासरित हुए आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' की एक क्लिप शेयर कर उनके खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही थी। वहीं अब बाबा रामदेव ने एक्टर अक्षय कुमार का एक वीडियो शेयर कर एलेपैथी पर फिर से निशाना साधा है।

योग गुरू बाबा रामदेव ने ट्विटर पर अक्षय कुमार का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक्टर कह रहे हैं, 'मैं शर्त लगाने को तैयार हूं कि आपके शरीर में ऐसी कोई बीमारी नहीं है जिसका इलाज ट्रडिशन मेडिसन सिस्टम में न हो। बेस्ट इलाज हमारे अपने देश में है और ढूंढने जाएंगे उसे विदेशों में, ढेर सारा पैसा खर्च कर देंगे।' अक्षय आगे कहते हैं, 'अब यह मत कि मैं किसी कंपनी या आयुर्वेदा सेंटर का ब्रांड एंबेसडर बनकर बोल रहा हूं। ये बातें मैं खुद अपनी बाॅडी का ब्रांड एंबेसडर बनकर कह रहा हूं।' 

 

 

इस वीडियो को शेयर कर बाबा रामदेव ने कैप्शन में लिखा, 'आप अपनी बॉडी के खुद ब्रांड अम्बेसडर बने, सिंपल और हेल्दी लाइफ जीयें और दुनिया को दिखा देते हैं कि हमारे हिंदुस्तानी योग व आयुर्वेद में जो ताकत है, वह किसी अंग्रेज के केमिकल इंजेक्शन में नहीं है- अक्षय कुमार।' 

PunjabKesari

बता दें इससे पहले बाबा रामदेव ने बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' का एक वीडियो शेयर किया था। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'इन मेडिकल माफियाओं में हिम्मत है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें।' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static