पंजाब के सभी शिक्षण संस्थान 30 जून तक रहेंगे बंद : कैप्टन अमरेंद्र सिंह
punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 02:53 PM (IST)
पंजाब में बढ़ते कोरोनावायरस को देेखते हुए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने जहां शुक्रवार को पूरे पंजाब में 1 मई तक का लॉकडाउन घोषित कर दिया वहीं आज कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने एक और बढ़ा फैंसला लिया है। पंजाब में अब 30 जून तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे, इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र ने खुद देश के प्रधानमंत्री मोदी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये दी।
बतां दे कि इसके पहले कैप्टन सरकार ने व पंजाब के शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला ने राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 11 अप्रैल से 10 मई तक छुट्टियाँ एलान कर दी थी। कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए कैप्टन सरकार द्वारा ये निर्णय लिया गया था।