बेटी के जन्म के बाद पहली बार स्पॉट हुई Alia bhatt, नन्हीं शहजादी को संभालते दिखे Ranbir

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2022 - 05:27 PM (IST)

कपूर खानदान की नन्ही शहजादी यानि कि रणबीर-आलिया की बेटी अपने घर पहुंच गई है। जी हां, आज सुबह ही आलिया को अस्पताल से छुट्टी मिली। नीतू कपूर खुद अपनी लाडली को अस्पताल से घर लाने के लिए गई। अस्पताल के बाहर जब आलिया-रणबीर बेटी के साथ स्पॉट हुए तो मीडिया की भीड़ देखने को मिली। रणबीर आलिया की कार में बैठी तस्वीरें सामने आई है। इस दौरान रणबीर की गोदी में उनकी नन्ही शहजादी नजर आई तो आलिया ब्लैक कपड़ों में दिखी। मां बनने के बाद पहली बार आलिया को स्पॉट किया गया। इस दौरान उनके चेहरे पर भी थकान नजर आईं। वही दूसरी ओर नीतू कपूर के चेहरे पर दादी बनने की खुशी साफ दिख रही थी हांलाकि उन्होनें इस बात को पूरा ख्याल रखा की बेबी की झलक किसी को ना मिले।

PunjabKesari

कृष्णा राज बंगला है तैयार

इसी बीच यह खबर भी आ रही है कि ऋषि कपूर और नीतू सिंह का कृष्णा राज बंगला बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। यह पाली हिल स्थित बंगला पिछले तीन साल से रेनोवेशन पर था और अब इसका काम पूरा हो चुका है। कहा जा रहा है कि बहुत जल्द रणबीर-आलिया अपनी नन्हीं परी के साथ अपने इस नए आशियाने में गृह प्रवेश करेंगे। 

PunjabKesari

बता दें कि कृष्णाराज अब रेनोवेशन के बाद 8 मंजिला है। जहां एक मंजिल में नीतू कपूर का आवास है, वहीं दूसरी मंजिल रणबीर-आलिया और उनके बच्चे के लिए है। इसके अलावा तीसरा फ्लोर भी बेबी गर्ल के लिए तैयार हुआ है। जब वह बड़ी हो जाएंगी और उन्हें अपना खुद का एक अलग स्पेस चाहिए होगा तो उसमें वह अकेले शिफ्ट करेंगी। चौथी मंजिल रणबीर की बहन रिद्धिमा और उनकी बेटी के लिए है, जब भी वह शहर में होते हैं वो यहां पर रहेंगे। इसके आलवा बाकी सारे फ्लोर्स पर अभी काम चल रहा है। जिसमें एक स्विमिंग पूल है और एक फ्लोर पर ऑफिस भी है, जिसमें आलिया-रणबीर और नीतू स्क्रिप्ट सुनेंगे। इतना ही नहीं, इस बंगले में एक फ्लोर ऋषि कपूर को भी डेडीकेट किया गया है, जहां यहां तीनों ही जेनरेशन्स बैठकर गप्पे मारा करेंगी, साथ ही पार्टी हुआ करेगी। 

PunjabKesari

बेबी आने से पहले रणबीर-आलिया की इस बात पर हुई लड़ाई

वैसे बेबी होने से पहले रणबीर-आलिया लड़ने लगे थे, जिस बात का खुलासा खुद रणबीर ने किया था। उन्होनें बताया की बच्चे के लिए उन्होनें जरुरत के हिसाब से तैयारी कर ली है, लेकिन एक किताब को लेकर उनकी लड़ाई हो रही है। आलिया ने वह बुक पढ़ ली है और वह चाहती हैं कि रणबीर  भी उसे पढें। वहीं उन्होनें केवल 30 प्रतिशत ही वह किताब पढ़ी है ।उन्हें नहीं लगता की किताब बताएंगी की बच्चे की परवरिश कैसे करनी है। वो एक्सपीरियंस से सीखना चाहेंगे।' रणबीर ने बताया कि इस बात को लेकर कपल के बीच काफी बार बहस हुई है।

PunjabKesari

 बताते चलें कि 6 नवंबर 2022 को आलिया की सी-सेक्शन डिलीवरी हुई और दोपहर 12:05 बजे उन्होंने बेटी को जन्म दिया था। जिसकी खबर उन्होनें फैंस को अपने इंस्टा हैंडल से दी थी। वहीं फैन्स भी आलिया की बेटी की एक झलक पाने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। आलिया बेबी गर्ल को पैपराजी के सामने लेकर आएंगी, या फिर वह बाकी के सेलेब्स की तरह उसका फेस रिवील नहीं करेंगी, यह तो वक्त ही बताएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static