''हमेशा उल्टियां आती थी, कई बार तो शूट पर मैं...'', आलिया भट्ट ने बताया आखिर क्यों छिपाई अपनी प्रेग्नेंसी!

punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2023 - 03:40 PM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए साल 2022 काफी स्पेशल रहा क्योंकि इसी साल वो कपूर खानदान की बहू बनी और इसी साल उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। आखिर क्यों आलिया ने करियर के पीक पर आकर शादी और मां बनने का फैसला लिया यह सवाल भी हर किसी के दिमाग में आता है। अब इसका जवाब खुद आलिया ने ही दिया। आलिया ने बताया कि आखिर कैसे उन्होंने प्रेग्नेंसी और काम को मैनेजर किया।  

आलिया ने क्यों छिपाई अपनी प्रेग्नेंसी?

आलिया ने कहा कि उन्होंने 12 हफ्ते यानि कि 3 महीने अपनी प्रेग्नेंसी छिपाकर रखी क्योंकि उन्हें ऐसा कहा गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें खुद का ख्याल रखने के साथ-साथ अपना काम भी करना पड़ा ताकि जो भी प्रोजेक्ट्स उन्होंने हाथ में लिए थे, वो पूरे हो सकें। एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा, 'मैं तब तक खुद को किसी स्थिति में बांधे रखने में विश्वास नहीं रखती जब तक कि बॉडी की वजह से कोई मजबूरी न हो। हां मैं प्रेगनेंट थी तो इस वजह से काफी तक बंदिशें थीं क्योंकि प्रेग्नेंसी ऐसा फेज है, जिसमें आप कुछ भी अनुमान नहीं लगा सकते। मैंने फैसला किया कि जब जो भी जैसा भी होगा, उसका सामना किया जाएगा। मेरा बेबी और मेरी हेल्थ मेरी प्राथमिकता थे। शुरुआत से ही मैंने खुद को यह बात समझा दी थी कि अगर मैं सहज महसूस करूंगी तभी खुद को और काम करने के लिए पुश करूंगी।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

कैसा रहा आलिया का प्रेग्नेंसी पीरियड?

आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें बहुत थकान रहती थी और काफी उल्टियां भी आती थी। एक्ट्रेस कहती है, 'खुशकिस्मती से मेरी प्रेग्नेंसी की वजह से काम में कोई रुकावट नहीं आई। लेकिन हां, शुरुआत के कुछ हफ्ते मुश्किल भरे थे क्योंकि मुझे बहुत थकान होती थी और हमेशा उल्टियां आती थीं। लेकिन तब मैंने इस बारे में किसी से बात नहीं क्योंकि पहले 12 हफ्ते आपको किसी को कुछ नहीं बताना चाहिए। हर कोई यही कहता है। इसलिए मैंने इस बात (प्रेग्नेंसी) को खुद तक सीमित रखा। लेकिन हां, मैं अपनी बॉडी की जरूर सुन रही थी।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

अपने काम के साथ वो प्रेग्नेंसी को कैसे मैनेज करती थी इसका जवाब देते हुए आलिया ने कहा, 'अगर शॉट के दौरान मुझे लेटने की जरूरत महसूस होती थी तो मैं जाकर अपनी वैनिटी वैन में सो जाती थी। मैं कोशिश करती थी कि जितना आराम कर सकूं, उतना करूं। लेकिन आपको अपने वर्क कमिटमेंट भी पूरे करने हैं। 'हार्ट ऑफ स्टोन' मेरी पहली हॉलीवुड फिल्म है, जिसे मैंने जनवरी (2022) में साइन किया था। मैंने उस शेड्यूल को पूरा करने की कोशिश की थी, इसलिए मैं पीछे नहीं हटी। मैंने टीम से बात की और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वो मेरा बहुत अच्छे से ख्याल रखेंगे। और यह कमाल का रहा। मैं प्रेग्नेंसी में अपनी पहली एक्शन फिल्म की शूटिंग पूरी करने में कामयाब रही। यह एक ऐसी कहानी है, जिसमें आने वाले सालों तक बताऊंगी क्योंकि इससे आपको यह अहसास होता है कि आपकी बॉडी कितनी काबिलियत रखी है। अब मेरे अंदर मेरी बॉडी के लिए बहुत सम्मान है।'

सिर्फ शूटिंग ही नहीं आलिया ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी फिल्म की भी खूब प्रमोशन की। अब वो जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखाई देंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya dhir

Recommended News

Related News

static