'मेरी नंबर 1 प्राथमिकता....!' Alia Bhatt ने बेटी राहा के बाद करियर धीमा पड़ने पर दिया जवाब

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 02:32 PM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट पिछले साल प्यारी से बेटी राहा कपूर का जन्म दिया। जिसके बाद उन्होंने बड़े परदे से ब्रेक सा ले लिया है, लेकिन अक्सर वो मीडिया से रुबरु होती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक इवेंट में शिरकत की थी, जहां पर उन्होंने मां बनने के बाद लाइफ में आए बदलाव और अपनी बेटी के बारे में खुलकर बात की।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 दरअसल, इस इवेंट में पैपराजी ने उनसे पूछा कि, "क्या बेटी राहा के आने के बाद उनका करियर धीमा पड़ गया है? ", जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "इस वक्त मेरी लाइफ में मेरी नंबर 1 प्राथमिकता मेरी बेटी है, जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं। लेकिन मेरा पहला प्यार, आप कह सकते हैं कि एक सिनेमा और काम भी है। इसलिए, मैं कोशिश करूंगी। शायद, यह क्वांटिटी से ज्यादा क्वॉलिटी होगी, जो कि कोई बुरी बात नहीं है। "

PunjabKesari
एक्ट्रेस के इस जवाब के बाद फैंस के भी मजेदार रिएक्शन देखने को मिले। एक यीजर ने कहा,  'वह सही कह रही हैं। एक साल के बाद वह अपना करियर दोबारा शुरु कर सकती हैं। बेबी उनकी पहली प्राथमिकता है, जो कि मेरी भी होगी ही'।

PunjabKesari

इसके अलावा एक यूजर को शाहरुख की याद आ गई और उन्होंने 'अम्मा आलिया भट्ट कपूर' कहते हुए एक्ट्रेस को बेहद क्यूट बताया है।'

PunjabKesari

वहीं एक यूजर ने लिखा, कहां से ये लगता है कि इसकी अभी-अभी एक बेबी हुई है। ये तो शादीशुदा भी नहीं लगाती।'

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static