किन्नरों के सम्मान के लिए अक्षय ने उठाई आवाज, बोले- अब हमारी बारी है

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 03:13 PM (IST)

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' ट्रेलर सामने आने के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। एक तरफ जहां कुछ फैंस ने इसे पसंद किया तो वहीं इस फिल्म की कईं लोगों ने कड़े शब्दों में निंदा भी की। करणी सेना ने फिल्म के टाइटल को लेकर कड़ा विरोध जताया था। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म का नाम 'लक्ष्मी बाॅम्ब' से बदलकर 'लक्ष्मी' कर दिया है। फिल्म एक ट्रांसजेंडर महिला की आत्मा पर बनाई गई है।

PunjabKesari

ट्रांसजेंडर महिला की आत्मा एक शख्स में चली जाती है और उन सब से बदला लेती है जिसने उसके साथ गलत काम किया था। वहीं इस फिल्म की प्रमोशन में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी जोरों-शोरों से लगे हुए हैं। हाल ही में अक्षय और कियारा ने ट्रांसजेंडर अधिकार कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के साथ मिलकर ट्रांसजेंडर समुदाय को समान अधिकार, प्यार और सम्मान देने की जनता से अपील की है। 

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें अक्षय और कियारा किन्नरों को लेकर लोगों को अपना नजरिया बदलने के लिए कहते हैं। इस वीडियो को अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'अब हमारी बारी है...नजर से बचने के लिए तो बहुत टीके लगाएं, नजरिया बदलने वाला टीका लगाने की अब हमारी बारी है। आइए लिंग भेद को खत्म करें और लाल बिंदी लगाकर तीसरे लिंग को समान प्रेम और सम्मान के साथ अपना समर्थन दें।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Nazar se bachne ke liye toh bahot tikke laga liye, nazariya badalne wala tikka lagane ki #AbHamariBaariHai. Let's break the gender stereotype and extend our support to the third gender with a Laal Bindi that stands for equal love and respect. Link in bio. #Laxmii #FoxStarStudios #DisneyPlusHotstarMultiplex #YehDiwaliLaxmiiWali @kiaraaliaadvani @laxminarayan_tripathi @offl_lawrence @shabskofficial @tusshark89 @foxstarhindi @disneyplushotstarvip #CapeOfGoodFilms #ShabinaaEntertainment #TussharEntertainmentHouse @zeemusiccompany

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Nov 6, 2020 at 2:40am PST

 

वीडियो में अक्षय कहते हैं, 'अबतक जो हुआ वो गलती हमारी है। अपना नजरिया बदलने की अब हमारी बारी है। दुनिया को खुश रखने के लिए ये सारे गम पी लेते हैं। इन्हें खुशियां बांटने की अब हमारी बारी है। हमारी खुशी में यह हमेशा नाचे, इनकी कामयाबी पर नाचने की अब हमारी बारी है। हर भेदभाव का बोझ इन्होंने बचपन से उठाया है। इनका हक इन्हें दिलाने की अब हमारी बारी है। सभी जश्नों में इन्होंने दिल से दुआएं बांटी हैं, इनकी महफिल सजाने की अब हमारी बारी है। सरहद पर लड़ने के लिए ये हमेशा से तैयार हैं, बस बढ़ावा देने की अब हमारी बारी है। नजर से बचने के लिए तो बहुत टीके लगाएं, नजरिया बदलने वाला टीका लगाने की अब हमारी बारी है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static