खिलाड़ी कुमार ने किया शॉकिंग खुलासा, बताया क्यों ली थी कनाडा की Citizenship

punjabkesari.in Sunday, Aug 14, 2022 - 11:00 AM (IST)

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर कभी अपनी फिल्म के जरिए तो कभी नागरिकता को लेकर चर्चा का विषय बन ही जाते हैं। अक्षय कुमार ने हाल ही में एक शॉकिंग खुलासा किया है। खिलाड़ी कुमार ने कनाडा की नागरिकता के कारण ट्रोल होने पर अपनी चुप्पी को तोड़ा है। एक्टर ने बताया कि क्यों उन्होंने यह फैसला लिया था और कनाडा में शिफ्ट होने के बारे में सोचा था । कई बार अक्षय को 'कनाडा कुमार' कहकर भी ट्रोल किया जाता है। इसलिए उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए लोगों का जवाब दिया है। 

PunjabKesari

दोस्त ने दी थी कनाडा की नागरिकता लेने की सलाह 

खिलाड़ी कुमार ने कॉफी विद करण के सीजन-7 में करण जोहर ने अक्षय से सवाल किया था कि - 'ट्रोर्ल्स आपको कनाडा कुमार कहते हैं।' इस बात का जवाब देते हुए अक्षय ने कहा - 'हां कनाडा कुमार, ठीक है मुझे बुलाओ।' उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि - 'वे एक भारतीय हैं और हमेशा ऐसे ही रहेंगे।' कनाडा की नागरिकता के बारे में अक्षय ने बताया कि - 'कुछ साल पहले मेरी फिल्में नहीं चल रही थी। लगभग 14-15 फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी। इसलिए मैंने सोचा था कि शायद मुझे कहीं और जाकर काम करना चाहिए।' उन्होंने बताया कि - 'उनका एक दोस्त जो कनाडा में रहता था, उसने ही उन्हें कनाडा शिफ्ट होने का सुझाव दिया था।' 

PunjabKesari

इंडिया में फिर से सफलता मिलने के बाद बदला विचार 

अक्षय आगे बताते हैं कि- 'बहुत सारे लोग अक्सर काम के लिए वहां जाते हैं, लेकिन वे लोग अभी भी भारतीय ही हैं। मैंने भी सोचा कि अगर किस्मत यहां पर मेरा साथ नहीं दे रही है तो मुझे इसके बारे में कुछ करना चाहिए। मैं वहां गया, नागरिकता के लिए आवेदन किया जो मुझे मिल गया। लेकिन इंडिया में फिर से सफलता पाने के बाद मैंने अपना विचार बदल दिया।' 

'मैं हमेशा भारतीय रहूंगा' 

एक्टर बताते हैं कि - 'मेरे पास पासपोर्ट है, पासपोर्ट क्या है? यह एक देश से दूसरे देश की यात्रा करने के लिए प्रयोग में आने वाला एक तरह का दस्तावेज है। देखिए, मैं एक भारतीय हूं, मैं अपने सारे टैक्स का भुगतान भी करता हूं ।' आगे खिलाड़ी कुमार बताते हैं कि - 'मेरे पास वहां पर भी भुगतान करने के विकल्प है। लेकिन मैं सिर्फ अपने देश के टैक्स का भुगतान करता हूं। मैं अपने  देश में काम करता हूं। बहुत से लोग तरह-तरह की बातें भी करते हैं और वे ऐसा कर सकते हैं। मैं उनसे सिर्फ एक ही बात कहना चाहता हूं कि मैं एक भारतीय हूं और मैं हमेशा भारतीय ही रहूंगा।' 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static