कभी अक्षय खन्ना की दुल्हन बनने के लिए तैयार थी करिश्मा, खानदान के एक इंसान की जिद्द ने सब कर दिया खत्म

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 08:09 PM (IST)

नारी डेस्क:  हिंदी सिनेमा में कई ऐसे अभिनेता हैं, जिन्हें अक्सर उनकी मेहनत का श्रेय नहीं मिलता। अक्षय खन्ना का नाम भी इसी लिस्ट में है, जिन्हें कभी वो श्रेय नहीं मिला जिसका वह हकदार हैं। सिर्फ फिल्मी करियर ही नहीं पर्सनल जिंदगी में भी किस्मत ने उनका खास साथ नहीं दिया। बहुत कम लोग यह बात जानते होंगे कि अभी तक कुंवारे रहने वाले अक्षय कभी कपूर परिवार के दामाद बनने वाले थे लेकिन यहां भी किस्मत ने उन्हें धोखा दे दिया।

PunjabKesari
क्या आप जानते हैं, हैंडसम अक्षय खन्ना अभिनेत्री करिश्मा कपूर से शादी करने वाले थे। दरअसल जब करिश्मा ने अजय देवगन से ब्रेकअप किया, तो उन्हें अक्षय का साथ मिला, जिन्हें वह अपना बहुत अच्छा दोस्त मानती थीं। कुछ समय बाद, दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे और रणधीर कपूर ने भी कथित तौर पर उनके रिश्ते को हरी झंडी दे दी थी।

PunjabKesari
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणधीर ने अक्षय के पिता विनोद को शादी का प्रस्ताव भी भेजा था। हालांकि, करिश्मा की मां बबीता ने बीच-बचाव किया और शादी नहीं होने दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बबीता करिश्मा की शादी से खुश नहीं थीं, क्योंकि वह अपने करियर के चरम पर थीं। अक्षय एक निजी व्यक्ति होने के नाते करिश्मा के साथ अपने रिश्ते या ब्रेकअप के बारे में कभी बात नहीं करते।

PunjabKesari
इसके बाद अक्षय ने शादी करने का कभी नहीं सोचा। एक बार सिंगल रहने के सवाल पर उन्होंने कहा था- उन्हें कमिटमेंट से डर लगता है और समय बीतने के साथ, वह रिश्तों को लेकर ज़्यादा सतर्क हो गए हैं। अभिनेता ने इस तथ्य को स्वीकार किया कि उनका 'अकेला समय' उनके लिए बहुत कीमती है और यहाँ तक कि किसी रिश्ते में होने का विचार भी उन्हें डराता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static