ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन के लिए आकांक्षा पुरी अपनाती है ये घरेलु नुस्खे

punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2020 - 12:53 PM (IST)

अपनी त्वचा को ग्लोइंग और शाइन बनाना हर एक लड़की का मानो सपना हो। इसके लिए वो कईं बार बाहरी प्रोडक्टस भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन ज्यादातर उनके मन में यही ख्याल आता है कि एक्ट्रेस अपने चेहरे पर क्या लगाती हैं। तो चलिए आज हम आपको आकांक्षा पुरी के ब्यूटी टिप्स बताते हैं जिसे वो खुद अपने चेहरे पर अप्लाई करती हैं। 

PunjabKesari

आकांक्षा पुरी की खूबसूरती का कौन दिवाना नहीं हैं। उनकी स्किन कितनी ग्लोइंग और कितनी साफ है और हर लड़की चाहेगी कि वो भी आकांक्षा की तरह खूबसूरत दिखे। आज हम आपको आकांक्षा पुरी के जो टिप्स बताने जा रहे हैं ये आपको अपने घर पर आसानी से ही मिल जाएंगे और इसमें आपका ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

As I promised you all I am again sharing the skin care video that I shared few years back !! I am sharing it again for those who missed out n those who wanted to know few easy tips for nice glowing skin!It’s very simple n I am sure you can do this during this lock down !! Share your views 😘 #stayhomestayhealthy #beingme #akankshapuri

A post shared by Akanksha Puri🧚‍♀️ (@akanksha8000) on May 1, 2020 at 9:13am PDT

अपनी चमकती और ग्लोइंग स्किन के लिए आकांक्षा जो तीन चीजें इस्तेमाल करती हैं उनमें से पहला है शहद, दूसरा आईस क्यूब और तीसरा है पपीते और केले का फेस पैक। जी हां बस इन्हीं तीन चीजों से आकांक्षा का चेहरा इतना ग्लोइंग रहता है। 

शहद से मिलेंगे स्किन को ये फायदे

PunjabKesari

1. शहद से आपके चेहरे की बहुत सी बीमारियां दूर हो जाएंगी। 
2. आपके पिंप्लस को दूर करेगा शहद। 
3. ऑयली स्किन से मिलेगा छुटकारा
4. चेहरे की ड्राइनेस भी होगी कम
5. नेचुरल मॉइश्‍चराइजर के रूप में काम करता है

चेहरे पर आइस क्यूब के फायदे

PunjabKesari

1. बर्फ को चेहरे पर रगड़ने से आपकी स्किन फ्रेश रहती है। 
2. बर्फ लगाने से आपके चेहरे के रंग में निखार आता है।
3. बर्फ से चेहरे की मसाज हो जाती है।
4. आपके चेहरे पर जितने भी काले घेरें या कोई स्पॉट है वो बर्फ से एक दम दूर हो जाएगे।

अब आपको बतातें हैं आकांक्षा का तीसरा ब्यूटी सिक्रेट

आकांक्षा का तीसरा ब्यूटी सिक्रेट है पपीते और केले का फेस पैक। 

PunjabKesari

1. इस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए एक पपीता और एक केला ।
2. केले और पपीते को टुकड़ों में काट लें।
3. इसे मिक्स करें और अच्छे से मैश करें।
4. फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद पानी से अपना मुंह धो लें। 

इस पैके से आपके चेहरे पर ग्लो आएगा और आपकी स्किन ढीली नहीं होगी। इसे रोजाना अपने फेस पर अप्लाई करें और आपको जल्द ही नतीजे देखने को मिलेंगें। तो अगर आप भी चाहती हैं आकांक्षा की तरह ग्लोइंग स्किन तो आप इन चीजों को ट्राइ कर सकती हैं। ऐसे ही ब्यूटी टिप्स लेने के लिए जुड़े रहिए NARI के साथ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static