अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए अजीत पवार, इतने करोड़ के  मालिक थे डिप्टी सीएम

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 01:02 PM (IST)

नारी डेस्क:  महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की 28 जनवरी को उस समय मौत हो गई, जब वह जिस विमान में यात्रा कर रहे थे। 66 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। पवार के परिवार में उनकी पत्नी, सुनेत्रा पवार  और उनके दो बेटे - पार्थ और जय हैं। सुनेत्रा पवार  जो कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और दबंग छवि वाले पद्मसिंह बाजीराव पाटिल की बहन हैं। वह अक्सर अपने पति के साथ चुनावी रैली में भी नजर आती थीं। अजित पवार महाराष्ट्र के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक परिवारों में से एक से थे - एक ऐसा परिवार जिसने दशकों तक राज्य की विरासत और नीतियों को आकार दिया। 

PunjabKesari
कई दशकों से रहे राजनीति में 

पवार का जन्म 1959 में अहमदनगर जिले के देवलाली प्रवरा में एक ऐसे परिवार में हुआ था जिसकी जड़ें खेती और सहकारी संस्थानों से गहराई से जुड़ी थीं। उनके दादा-दादी, गोविंदराव और शारदा पवार, कृषि और स्थानीय सहकारी समितियों में सक्रिय थे, जिन्होंने परिवार के राजनीतिक प्रभाव की नींव रखी। पवार का राजनीतिक करियर छह दशकों से ज़्यादा का है, इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर तीन बार काम किया और कृषि और रक्षा सहित केंद्र सरकार में अहम कैबिनेट पद संभाले। 


शरद पवार के भतीजे थे  अजित पवार

पवार के बड़े बेटे का नाम पार्थ पवार है। पार्थ महाराष्ट्र के मवाला से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, अजित के छोटे बेटे का नाम जय पवार है, जिनका फिलहाल राजनीति में कोई हस्तक्षेप नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स और चुनावी दस्तावेजों के मुताबिक, वे अपने पीछे करीब 124 करोड़ रुपये से ज्यादा की कुल संपत्ति छोड़ गए हैं। हालांकि साल 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपने हलफनामे में निजी तौर पर 45.37 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। इसमें 8.22 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और करीब 37.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति का जिक्र था।  

PunjabKesari
चाचा के साथ बिगड़ गए थे रिश्ते


अजित पवार शरद पवार के भतीजे थे। वह शरद पवार के भाई अनंतराव पवार के बेटे थे। अजित ने अपने चाचा शरद पवार के साथ मिलकर काम करते हुए अपना खुद का राजनीतिक रास्ता बनाया।  अजित पवार 1991 में बारामती संसदीय क्षेत्र से पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए थे। बाद में उन्होंने अपने चाचा के लिए यह सीट छोड़ दी। जब शरद ने 1999 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) बनाई, तो अजित उनके साथ जुड़ गए और जल्दी ही इसके सबसे शक्तिशाली नेताओं में से एक बन गए। 40 साल की उम्र में, वह विलासराव देशमुख सरकार में सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री बने, सिंचाई का काम संभाला, और धीरे-धीरे सहकारी समितियों और स्थानीय संस्थानों के ज़रिए पश्चिमी महाराष्ट्र में एक मज़बूत आधार बनाया। हालांकि, बाद में उनके रिश्ते में खटास आ गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static