ऐश्वर्या राय की हूबहू कॉपी बन गई ये लड़की, बनारसी साड़ी और सिंदूर के साथ दिखा स्टनिंग लुक
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 03:01 PM (IST)

नारी डेस्क: कान्स 2025 में ऐश्वर्या राय के सफेद बनारसी साड़ी और मांग में सिंदूर लगाए लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। उनकी खूबसूरती और स्टाइल को देखकर हर कोई दंग रह गया था। अब एक लड़की ने इस आइकॉनिक लुक को हूबहू कॉपी कर सबको चौंका दिया है। कई लोग उन्हें देखकर ऐश्वर्या राय समझ बैठते हैं, तो किसी ने कहा कि यह उनकी छोटी बहन लगती है।
इस लड़की का नाम मोनिका मिश्रा है, जिसे राहिल मेकओवर्स ने पूरी तरह से ऐश्वर्या जैसा लुक दिया है। सफेद साड़ी से लेकर गहने और मेकअप तक सब कुछ ऐश्वर्या के जैसा रखा गया है। मोनिका की इस ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
ऐश्वर्या राय का कान्स लुक
ऐश्वर्या ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई सफेद बनारसी साड़ी पहनी थी, जिस पर असली चांदी की जरी का खूबसूरत काम था। उन्होंने शीयर वाइट दुपट्टा साइड से ट्रेल की तरह पहना था, जिसमें सोने-चांदी की जरदोजी थी। उनका ब्लाउज फुल स्लीव्स वाला था और पल्लू ओपन रखा गया था, जिससे उनका लुक बेहद ग्रेसफुल और भव्य नजर आया था।
मोनिका का हूबहू कॉपी लुक
मोनिका ने भी सफेद बनारसी साड़ी पहनी है, जिसमें बॉर्डर और पैटर्न को ऐश्वर्या के लुक के करीब लाने की कोशिश की गई है। हालांकि उनका दुपट्टा शीयर फैब्रिक का नहीं है, लेकिन ड्रेपिंग स्टाइल एकदम वैसा ही रखा गया है। ब्लाउज में थोड़ा फर्क है क्योंकि मोनिका ने हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है, जबकि ऐश्वर्या ने फुल स्लीव्स वाला। इसके बावजूद, उनकी पूरी डीटेलिंग पर ध्यान दिया गया है, जिससे लुक बहुत करीब से मैच करता है।
ये भी पढ़ें: भारत की बेटी ने फिर किया कमाल: Mrs Earth International बनीं 'विधु इशिका' रचा इतिहास
गहनों की भी हुई कॉपी
मोनिका ने भी जूलरी में ऐश्वर्या जैसा सेट पहना है। जहां ऐश्वर्या ने मोजाम्बिक रूबी और अनकट डायमंड का नेकलेस पहना था, वहीं मोनिका ने रूबी और डायमंड का लेयरिंग नेकलेस और चोकर सेट पहना। साथ ही उन्होंने रिंग्स भी पहनी हैं, जो उनके लुक को और निखार रही हैं।
मांग में सिंदूर और मेकअप
ऐश्वर्या के कान्स लुक की सबसे खास बात उनका मांग में सिंदूर लगाना था, जो उनके रिलेशनशिप की खबरों के बीच चर्चा में रहा था। मोनिका ने भी इस खास डिटेल को नज़रअंदाज़ नहीं किया और मांग में सिंदूर लगाया। साथ ही उन्होंने रेड लिप्स के साथ वही मेकअप कराया है, जो ऐश्वर्या के लुक को और दमदार बनाता है।
लोग कर रहे तारीफ
मोनिका के इस लुक की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोग उन्हें पहली नजर में ऐश्वर्या राय ही समझ बैठे। कुछ ने कहा कि वह ऐश्वर्या की छोटी बहन लगती हैं, तो कुछ ने लिखा कि वे ऐश्वर्या से भी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।
इस तरह मोनिका मिश्रा ने ऐश्वर्या राय के कान्स 2025 के लुक को इतनी बारीकी से कॉपी किया है कि देखना दिलचस्प होगा कि आगे इस ट्रेंड को लोग कैसे देखते हैं।