ऐश्वर्या राय की कार का हुआ एक्सीडेंट, बस के टक्कर  मारने का वीडियो आया सामने

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 07:37 PM (IST)

नारी डेस्क: एक्टर सोने सूद की पत्नी के एक्सिडेंट के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की कार हादसे का शिकार हो गई। अब इस खबर ने हर तरफ खलबली मचा दी है। खबरों की मानें तो महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस ने एक्ट्रेस की कार को पीछे से टक्कर मारी, इस पूरी हादसे की वीडियो भी सामने आई है। 

PunjabKesari
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में आगे ऐश्वर्या राय की लग्जरी कार और पीछे  एक बस नजर आ रही है। वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है- "अप्रत्याशित दुर्घटना। एक बस ने ऐश्वर्या राय बच्चन की कार को पीछे से टक्कर मारी।" हालांकि अभी ये बात सामने नहीं आई है कि इस कार में एक्ट्रेस मौजूद थी या नहीं। 

वीडियो में टोयोटा वेलफायर के ठीक पीछे एमएसआरटीसी की बस चिपकी नजर आ रही है। वीडियो में दिखा कि एक्ट्रेस के गार्ड्स ने मामले को किसी तरह संभाला और सबसे पहले गाड़ी को वहां से रवाना किया। हालांकि बताया जा रहा है कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। अभी तक ऐश्वर्या राय बच्चन या उनकी टीम की तरफ से इस हादसे को लेकर कोई बयान आया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static