बढ़ते वायु प्रदूषण से कैसे करें बचाव? जानिए इस पर एक्सपर्ट्स की राय

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2022 - 12:53 PM (IST)

देश इस समय भयंकर वायु प्रदूषण से जूझ रहा है।  हवा का स्तर बार-बार गंभीर श्रेणी में पहुंच रहा है और दिवाली के बाद वातावरण  में लगातार बढ़ते प्रदूषण की वजह से आम जन मानस सांस से जुड़ी अनेक बीमारियों का सामना कर रहे हैं। वायु प्रदूषण  दिल ,फेफड़ों , किडनी आदि समस्यायों से जूझ रहे मरीजों के लिए  जान लेवा साबित हो रहा है और बच्चों में भी सांस की अनेक बीमारियाँ देखने में आ रहीं है। वायु में  प्रदूषण अनेक तरह से पैदा होता है। दिवाली में बड़े स्तर पर पटाखों की वजह से पूरे वातावरण  की हवा जहरीली हो जाती है जिससे देश भर में प्रदूषण पर बहस छिड़ जाती है लेकिन इसकी बजाय सड़कों पर चलने वाले वाहनों , खनन ,तेज आंधी ,ईंट भटों की चिमनियों, जनरेटर  डीजल पम्प , वनों  में आग  एवं केमिकल उद्योगों से भी लगातार हवा जहरीली होती है लेकिन इनका प्रभाव स्थानीय स्तर पर ही होता है जिससे यह राष्ट्रीय बहस का हिस्सा नहीं बन पाते  जबकि सेहत के लिए काफी हानिकारक साबित होते है 

वायु प्रदूषण से उत्पन्न होने वाले रोग

एलर्जी

धूल ,धुआं, जहरीली गैसों एवं गंध से किसी को, किसी भी उम्र में असहिष्णुता संभव है। जो निम्नवत हैं।

PunjabKesari

स्वसन तंत्र की एलर्जी

एलर्जिकल कफ एंड कोराइजा, एलर्जिकल राइनाइटिस, बार बार छींक आना नाक से पतला अथवा गाढ़ा पानी निकलना, ब्रोंकाइटिस,अस्थमा, इंफाइसेमा, एवं न्यूमोनिया इत्यादि।

त्वचा संबंधी एलर्जी

एलर्जीकल डर्मेटाइटिस, अर्टिकेरिया, एग्जिमा, त्वचा का सूखा, रूखा एवं धब्बेदार हो जाना, पानी भरे फफोले निकल आना, त्वचा और म्यूकस मेंब्रेन में दरारें पड़ जाना, एवं शोथ इत्यादि।

PunjabKesari

पाचन संबंधी गड़बड़ियां

बुखार के साथ उल्टी ,मिचली, पेट दर्द, दस्त लग जाना, भूख की कमी इत्यादि।

न्यूरोलॉजिकल गड़बड़ियां

जहरीली गैसों के कारण विभिन्न प्रकार की तंत्रिका तंत्र संबंधी गड़बड़ियां उत्पन्न हो जाती हैं जिनमें चक्कर आना, बेहोशी किसी एक अंग अथवा पूरे शरीर की लकवा ग्रस्तता, घ्राण एवं श्रवण शक्ति का समाप्त हो जाना, एवं सुस्ती बेचैनी इत्यादि।

PunjabKesari

नेत्र संबंधी रोग

आंखों में जलन एवं गड़न ,कंजेक्टिवाइटिस, दूर अथवा नजदीक दृष्टि दोष ,आंख से पानी निकलना, पलकों का सूज जाना , मोतियाबिंद एवं ग्लाकोमा इत्यादि।

होमियोपैथिक औषधियां

वायु प्रदूषण और एलर्जी से बचाने के लिए-

ऐमब्रोसिया ए 10 M,पोथास फोटिडा30,सालिडैगो वर्गा 200,सल्फर 1M, बैसिलिनम 1M, स्कूकम चक 30,सैंगुनेरिया कैन200,अमोनियम कार्ब 200,कैली बाईक्रोम, आर्सेनिक एल्बा,यूकेलिप्टस जी Q,नक्स वोमिका200, इपीकाक30, कार्बोवेज200, ब्यूफो राना 200, रोबीनिया30, ऐसपीडोस्पर्मा Q,ऐंटीपाइरिन 200,रेडियम ब्रोम 200 ,यूफ्रेशिया Q एवं 30 तथा मेन्था पिपराटा इत्यादि होम्योपैथिक औषधियां पूर्णतया कारगर सिद्ध होती हैं।

PunjabKesari

(इनका होमियोपैथिक चिकित्सक की राय पर सफलतापूर्वक प्रयोग किया जा सकता है।)

(डॉ एम डी सिंह) 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static