“मेरी न्यूड चाहिए तुम्हें? मैं 63 साल की हूं”, AI ट्रोलिंग पर सीमा आनंद का करारा जवाब

punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2026 - 10:22 AM (IST)

नारी डेस्क:  सोशल मीडिया पर इन दिनों सीमा आनंद का नाम तेजी से चर्चा में है। सीमा आनंद कोई फिल्मी सितारा नहीं हैं, बल्कि एक 63 वर्षीय स्टोरीटेलर, माइथोलॉजिस्ट और रिलेशनशिप एक्सपर्ट हैं। हाल ही में शुभांकर मिश्रा के एक पॉडकास्ट में उन्होंने रिश्तों और इंटिमेसी जैसे विषयों पर खुलकर बात की थी। इसी के बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा। कुछ लोगों ने उनकी तस्वीरों को एडिट कर अश्लील रूप में सोशल मीडिया पर फैलाया। इस ट्रोलिंग और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर अब सीमा आनंद ने खुद सामने आकर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।

इंस्टाग्राम वीडियो में छलका दर्द

सीमा आनंद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह उन लोगों की मानसिकता पर सवाल उठाती नजर आ रही हैं, जिन्होंने AI की मदद से उनकी न्यूड तस्वीरें बनाकर वायरल कीं। वीडियो के कैप्शन में सीमा ने लिखा कि इंटरनेट पर लोगों के बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है और सिर्फ व्यूज पाने के लिए फेक और एडिटेड कंटेंट बनाया जा रहा है, जबकि समाज की असली समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Seema Anand (@seemaanandstorytelling)

“मेरी AI से बनाई गई न्यूड्स वायरल की गईं”

वीडियो में सीमा बताती हैं कि पिछले हफ्ते उनकी कुछ न्यूड तस्वीरें AI की मदद से बनाई गईं और सोशल मीडिया पर डाली गईं। उन्होंने कहा कि इस मामले में FIR दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन फिर भी लोगों की गंदी सोच उन्हें अंदर तक परेशान कर रही है। सीमा ने यह भी बताया कि एक एडिटेड फोटो को लेकर लोगों ने कहा कि “ये वाली फोटो तो इतनी बुरी नहीं है।” उस तस्वीर में उनके चेहरे को एक छोटे कपड़े पहने व्यक्ति के शरीर पर लगाया गया था।

ये भी पढ़ें: अनन्या पांडे का 10 साल में बदला अंदाज, फैंस बोले – “कभी क्या थीं, आज क्या बन गईं”

“यह रेपिस्ट मानसिकता है”

सीमा आनंद ने ऐसे एडिट्स को सीधे तौर पर “रेपिस्ट मानसिकता” बताया। उन्होंने कहा कि किसी महिला की तस्वीर को इस तरह से बदलना और उसका मजाक बनाना बेहद शर्मनाक और गलत है। उन्होंने गुस्से में कहा, “ये हमारे देश के नौजवान हैं, जिनके पास न नौकरी है, न कोई हॉबी और न ही कोई काम। ये घर बैठकर बच्चियों, लड़कियों और महिलाओं की न्यूड तस्वीरें बना रहे हैं। मैं 63 साल की हूं, मेरी न्यूड्स चाहिए तुम्हें?”

ट्रोल्स को सुनाई खरी-खोटी

वीडियो में सीमा आनंद ने ट्रोल्स को जमकर फटकार लगाई और समाज में फैल रही इस बीमार सोच पर सवाल उठाए। उन्होंने साफ कहा कि उम्र, सम्मान और इंसानियत की कोई कद्र नहीं रह गई है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Seema Anand (@seemaanandstorytelling)

कौन हैं सीमा आनंद?

सीमा आनंद एक जानी-मानी स्टोरीटेलर, माइथोलॉजिस्ट और रिलेशनशिप एक्सपर्ट हैं। वे रिश्तों, सेक्स एजुकेशन और इंटिमेसी जैसे विषयों पर खुलकर बात करती हैं, जिन पर समाज में अक्सर चुप्पी साध ली जाती है। उनका मानना है कि इन विषयों पर बात न करने की वजह से लोग मानसिक और शारीरिक समस्याओं का शिकार होते हैं।

सीमा अपने काम के जरिए लोगों को जागरूक करने की कोशिश करती हैं, लेकिन इसी वजह से उन्हें ट्रोलिंग और नफरत का सामना भी करना पड़ रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static