अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 01:38 PM (IST)

नारी डेस्क:  गुजरात के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ी और डराने वाली खबर सामने आई है। अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच को एक ईमेल मिला है, जिसमें एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जैसे ही ये मेल मिला, सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं।

जांच में जुटीं पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें

इस धमकी भरे ईमेल के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तुरंत एयरपोर्ट पर पहुंच गईं। वहां सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस शरद सिंघल ने जानकारी दी कि अभी तक की जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन एहतियात के तौर पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब अहमदाबाद एयरपोर्ट या राज्य के अहम विभागों को इस तरह की धमकी मिली हो। 17 जुलाई को भी गुजरात CMO (मुख्यमंत्री कार्यालय) और गांधीनगर के राज्य सचिवालय को उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी। उस वक्त भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई थीं, लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला।

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद जैसा हादसा: स्कूल कैंपस की इमारत से टकराया वायुसेना का विमान, कई बच्चों की जान गई

फरवरी 2025 में भी अहमदाबाद एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी एक लेटर के जरिए भेजी गई थी। उस लेटर को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था ताकि लिखावट से आरोपी की पहचान की जा सके।

देश भर में लगातार बढ़ रही हैं धमकी की घटनाएं

हाल ही में दिल्ली के कई स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल मिल चुके हैं। इन घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। लगातार मिल रही इन धमकियों के चलते देश भर में हाई अलर्ट की स्थिति बनी हुई है।

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में, लेकिन सतर्कता बरकरार

हालांकि अब तक की जांच में कुछ भी खतरनाक नहीं मिला है, लेकिन पुलिस और एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं। एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static