क्या हो गया है करीना कपूर को?... नाइट सूट के बाद अब बाथरोब पहन घर से बाहर निकली बेबो
punjabkesari.in Monday, Mar 21, 2022 - 03:29 PM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की एक तरफ जहां जबरदस्त फैन फोलोइंग है वहीं दूसरी तरफ उनको निशान पर लेने वालों की भी कमी नहीं है। अब एक बार फिर वह अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में आ गई है, जिसके चलते यूजर्स उन्हे जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल मालदीव में छुट्टियां मनाने के बाद करीना वर्क मोड में नजर आ रही है। काम के लिए घर से बाहर निकली करीना के लुक को देखका हर कोई हैरान रह गया। दरसअल वह सफेद रंग का बाथरोब पहनकर ही पैपराजी के सामने आ गई।
शेड्स पहनी करीना ने इस दौरान हाथ में अपना ब्लैक कॉफी जार थाम रखा था। वैसे तो उनका यह अंदाज काफी स्टाइलिश था, लेकिन कुछ लोग बाथरोब को लेकर बेबो को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोगों ने पूछा कि- करीना को इतनी भी क्या जल्दी थी कि वह ऐसे कपड़े पहनकर बाहर आ गई।
इससे पहले करीना और करिश्मा एयरपोर्ट पर नाइट सूट में नजर आई थी, जिसे लेकर भी लोगों ने उनके खूब मजे लिए थे। यूजर्स करीना और करिश्मा को देखकर कह रहे थे कि लगता है दोनों ही बहनें बेड से उठकर सीधा एयरपोर्ट आ गईं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पहली बार रख रहे हैं निर्जला एकादशी का व्रत, तो एक दिन पहले खाने-पीने का रखें खास ख्याल

PGI में कार्यरत फार्मासिस्ट ने की खुदकुशी, परिजनों ने सुसराल पक्ष पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

निर्जला एकादशी की कथा सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति, बनते है बिगड़े काम