धर्मेंद्र के बाद प्रेम चोपड़ा को भी मिली अस्पताल से छुट्टी, 8 दिन से चल रहा था ईलाज

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 03:59 PM (IST)

नारी डेस्क: दिग्गज अभिनेता धमेंद्र के बाद  प्रेम चोपड़ा को लेकर भी अच्छी खबर सामने आई है। एक्टर को  शनिवार (15 नवंबर) को मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई, वह 92 वर्ष के हैं। अभिनेता को एक सप्ताह पहले वायरल संक्रमण और उम्र संबंधी जटिलताओं के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रेम चोपड़ा के परिवार ने पुष्टि की है कि दिग्गज अभिनेता शनिवार को लीलावती अस्पताल में इलाज के बाद घर पहुंच गए हैं। 

PunjabKesari
प्रेम चोपड़ा को हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन गोखले की देखरेख में भर्ती कराया गया था। इससे पहले लीलावती अस्पताल के डॉ. जलील पारकर ने एक बयान में बताया- "उन्हें हृदय रोग है और उन्हें वायरल संक्रमण भी था, इसलिए मैं उनके फेफड़ों का इलाज कर रहा हूं। वह आईसीयू में नहीं हैं वह वार्ड में हैं।" उन्होंने आगे कहा- "वह 92 वर्ष के हैं और उन्हें उम्र से संबंधित समस्याएं हैं, जिसके कारण उन्हें ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा। "

PunjabKesari
प्रेम को 1960 और 70 के दशक में खलनायकों की भूमिकाएं निभाने के लिए जाना जाता है। छह दशकों से ज़्यादा के करियर में, अभिनेता 380 फ़िल्मों का हिस्सा रहे हैं और खुद को हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित खलनायकों में से एक के रूप में स्थापित किया है। उनकी कुछ उल्लेखनीय फ़िल्मों में वो कौन थी? (1964), उपकार (1967), दो रास्ते (1969), कटी पतंग (1970), बॉबी (1973), दो अनजाने (1976), त्रिशूल (1978), दोस्ताना (1980) और क्रांति (1981) शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static