अस्पताल से डिस्चार्ज होकर मिथुन चक्रवर्ती ने बताया अपना हाल, बोले- आ रहा हूं काम पर
punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2024 - 06:31 PM (IST)
दिग्गज अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती को सोमवार दोपहर अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह “बिल्कुल ठीक” हैं और जल्द ही फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगे। चक्रवर्ती (73) को सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद 10 फरवरी को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
VIDEO | BJP MP Dilip Ghosh meets actor-turned-politician Mithun Chakraborty at Apollo Hospital in Kolkata.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 12, 2024
The health condition of veteran actor and BJP leader Mithun Chakraborty has improved, and he is "quite stable", an official said on Sunday. Chakraborty, 73, was admitted to… pic.twitter.com/FNIJPKpF9c
अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एमआरआई समेत उनकी कई चिकित्सा जांच की गईं। इससे पहले दिन में वरिष्ठ चिकित्सकों ने उनकी स्वास्थ्य स्थिति की समीक्षा की थी। चक्रवर्ती ने अस्पताल से बाहर निकलते हुए कहा- “वास्तव में कोई समस्या नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं। मुझे अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा। देखते हैं; मैं जल्द ही काम करना शुरू कर सकता हूं, शायद कल से।”
चक्रवर्ती ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उन्हें फोन करके “सेहत का ख्याल न रखने के लिए डांटा था।” भाजपा सांसद दिलीप घोष ने भी सुबह अस्पताल में उनसे मुलाकात की थी। इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें एक्टर बेड पर बैठे नजर आए थे। उन्हें देखकर यह तो साफ हो गया था उनकी सेहत में अब पहले से काफी ज्यादा सुधार आया है।
एक्टर के सभी चाहने वाले उनकी सलामती और जल्दी से ठीक होने की दुआएं कर रहे थे, जो कबूल हो गई। देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित चक्रवर्ती ने हिंदी, बंगाली, उड़िया, भोजपुरी और तमिल भाषा में लगभग 350 फिल्मों में अभिनय किया है।