अर्जुन कपूर के बाद नोरा फतेही भी हुई Corona positive, बोली- मैं बिस्तर पर आराम फरमा रही हूं
punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 02:43 PM (IST)

कोरोना नाम की महामारी फिल्म इंडस्ट्री का पीछा ही नहीं छाेड़ रही है। अर्जुन कपूर के बाद अब दिलबर गर्ल नोरा फतेही भी कोरोना पॉजिटिव पाई आई है। नोरा ने खुद इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है।
वहीं एक्ट्रेस की प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि- नोरा को 28 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाया गया है। वह डॉक्टरों की निगरानी में क्वारनटीन हैं और नियमों का पालन कर रही हैं। इसके अलावा वह बीएमसी के साथ भी पूरा कोऑपरेट कर रही हैं।
प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर नोरा की वायरल हो रही तस्वीरों को लेकर कहा- हाल ही में वह घर से कहीं भी बाहर नहीं निकली हैं. ऐसे में यह गुजारिश है कि इन तस्वीरों को नजरअंदाज किया जाए। वहीं एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा- कोविड ने मुझे बुरी तरह से प्रभावित किया है। मैं पिछले कुछ दिनों से डॉक्टरों के निर्देशों के मुताबिक बिस्तर पर पड़े-पड़े आराम फरमा रही हूं।
नोरा ने आगे लिखा-आप लोग भी सुरक्षित रहिए और मास्क जरूर पहनिए। कोविड तेजी से फैल रहा है और इससे लोग अलग-अलग तरह से इससे प्रभावित हो सकते हैं। हाल ही में नोरा को पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के एक म्यूजिक वीडियो 'डांस मेरी रानी' में देखा गया। अब ये गाना आज हर किसी की जुबां पर हैं। कुछ समय पहले ही नोरा इंडियाज बेस्ट डांसर और द कपिल शर्मा शो में नजर आई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
यूथ क्रिकेट के 'Brand Ambassador' कहे जाने वाले शुभमन गिल का शुरुआती जीवन, सुबह 4 बजे जाते थे एकेडमी

Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल

अमेरिकाः राष्ट्रपति बाइडेन ने ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पर किए हस्ताक्षर

राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना, 7 से 9 जून तक सर्बिया रहेगी