अदनान सामी ने किया सोनू निगम का सपोर्ट, बोले- बस अब बहुत हो गया
punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 02:57 PM (IST)
बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और भेदभाव को लेकर छिड़ी बहस अब तेज हो गई है। हाल ही में सिंगर सोनू निगम के इंडस्ट्री में 'म्यूजिक माफिया' का मुद्दा उठाकर लोगों को हैरान कर दिया है। जब सोनू ने कहा कि बॉलीवुड के बाद कुछ ऐसी ही खबर म्यूजिक इंडस्ट्री से आ सकती है। इतना ही नहीं सोनू निगम ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर गंभीर इल्जाम भी लगाएं हैं।
सोनू निगम के बयान के बाद कुछ कलाकार उनका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ ने चुप्पी साध रखी है। इसी बीच अब गायक अदनान सामी भी सोनू निगम के सपोर्ट में उतर आए हैं। अदनान ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "भारतीय फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री को वाकई बहुत जोर से झंकझोरने की जरूरत है। खास तौर पर संगीत के संदर्भ में, नए सिंगर्स, पूर्व सिंगर्स, म्यूजिक कंपोजर्स और म्यूजिक प्रोड्यूसर्स जिन्हें उनके चरम तक शोषित किया जा रहा है।"
अदनान सामी ने आगे लिखा, "आज्ञा का पालन करते जाओ नहीं तो आपको बाहर कर दिया जाएगा। आखिर क्रिएटिविटी को कंट्रोल करने की कोशिश क्यों की जाती है, वो भी उनके द्वारा जिन्हें क्रिएटिविटी के बारे में कुछ नहीं पता। वो भगवान बनने की कोशिश कर रहे हैं। ईश्वर की कृपा से हमारे पास 130 करोड़ भारतीय हैं, क्या हमारे पास देने के लिए सिर्फ रीमिक्स और रीमेक ही हैं?"
अदनान आगे लिखते हैं, "भगवान के लिए ये सब बंद करो और उन्हें सांस लेने का मौका दो जो वाकई में टैलेंटेड हैं और पुराने खिलाड़ी हैं। फिल्मों और संगीत के माफियाओं तुमने खुद को अपने गुरूर से बांध रखा है, और खुद को स्वघोषित भगवान बना रखा है। क्या तुमने इतिहास से कुछ भी नहीं सीखा कि कला और रचनात्मकता के पर्यावरण को कभी नियंत्रित नहीं करना चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा, "बस अब बहुत हो गया। बदलाव यहां पर है...आपके दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। तैयार हो चाहें नहीं, यह आ रहा है। अपने आपको संभालो। अब्राहम लिंकन ने कहा है- आप कुछ लोगों को कुछ समय के लिए मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन आप सभी लोगों को हर समय बेवकूफ नहीं बना सकते हैं।"