Aditi Sharma पर पति ने लगाया को-एक्टर के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 09:45 AM (IST)

नारी डेस्क: टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा इन दिनों एक विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके पति अभिनीत कौशिक ने अदिति पर आरोप लगाया है कि उनका को-एक्टर सामर्थ्य गुप्ता के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। अभिनीत ने यह भी कहा कि अदिति ने उन्हें धोखा दिया है, जिसके बाद अदिति ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
अदिति ने इन आरोपों का जवाब देते हुए बताया कि अगर वह किसी पुरुष से बात करती हैं या चैट करती हैं, तो भी उनके पति को समस्या होती है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “अगर मैं किसी लड़के से चैट करती हूं या उसके साथ मिलती हूं, तो अभिनीत को इससे परेशानियों का सामना होता है। एक दिल वाला इमोटिकॉन भेजने पर भी वह नाराज हो जाते हैं। यह उनकी इनसिक्योरिटी है, जैसा कि काउंसलर ने भी कहा।”
महिला के अधिकार पर जोर
अदिति ने यह भी स्पष्ट किया कि 2025 में एक महिला होने के नाते उन्हें अपने को-एक्टर्स और पुरुषों से बात करने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि वह किसी से सीमाएं पार करने या फ्लर्ट करने की कोशिश नहीं कर रही थीं। उनके अनुसार, यदि एक आदमी अपनी पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाता है, तो यह उसकी सोच को दर्शाता है।
पति के कारण परिवार और दोस्तों से दूर होती गईं अदिति
अदिति ने खुलासा किया कि इस विवाद के कारण वह धीरे-धीरे अपने परिवार और दोस्तों से दूर होती जा रही थीं। उन्होंने बताया, “इसने मुझे खुद को महत्वहीन महसूस कराया और यह दिखाया कि वह किस तरह का इंसान है।”
अदिति और अभिनीत की सीक्रेट शादी का खुलासा
इससे पहले, अभिनीत ने खुलासा किया था कि अदिति और उन्होंने 12 नवंबर, 2024 को गोरेगांव, मुंबई में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के बीच शादी की थी। अभिनीत के अनुसार, अदिति को डर था कि शादी के बाद उनका करियर प्रभावित होगा, इसलिए दोनों ने अपनी शादी को गोपनीय रखने का फैसला किया।
अदिति ने इस पूरे विवाद पर अपनी बात रखी है और खुद को साफ किया है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।