Fashion: अदिति के 12 लहंगे, Royal Look के लिए परफेक्ट

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 03:13 PM (IST)

कोई इवेंट हो या फिर कोई फैशन शो, अदिति राव हैदरी हर जगह पर अपने लुक से अलग छाप छोड़ती आईं हैं। रजवाड़े खानदान से ताल्लुक रखने वाली अदिति राव हैदरी हमेशा ही रॉयल कपड़े पहनना पसंद करती हैं, जिसे फैंस खूब पसंद भी करते हैं। हाल ही में अदिति ने एक फैशन शो में डिजाइनर तरुण तहिलियानी के लिए रैंपवॉक किया जिसमें उन्होंने नैट फैब्रिक वाला सी-ग्रीन कलर का लहंगा पहना और उसके साथ वी-नेक ब्लाउज व हैवी इम्ब्रॉयडरी वाला नैट दुपट्टा कैरी किया। अदिति ने ओवरसाइज्ड इयररिंग्स व मांगटीका व नथ के साथ खुक को रॉयल टच दिया।

PunjabKesari

ऐसा पहली बार नहीं कि अदिति का लहंगे में नवाबी अंदाज नजर आया है बल्कि इससे पहले भी अदिति कई फैशन शोज व इवेंट में रॉयल लुक में अपना कहर ढा चुकी हैं।

PunjabKesari

अगर आप भी रॉयल दिखने की शौकीन हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का ड्रैसिंग सेंस फॉलो कर सकती हैं। 

PunjabKesari

चलिए आज हम आपको उनके 12 ऐसे लहंगे दिखाते हैं जिसमें उनका नवाबी अंदाज हर किसी की पसंद बना। आप भी उनके इन लहंगों से टिप्स लेकर खुद को रॉयल टच दे सकती हैं। 

PunjabKesari

आइवरी लहंगे में अदिति राव का रॉयल लुक जिसको उन्होंने किया माथा पट्टी के साथ कंप्लीट। 

PunjabKesari

पर्पल लहंगे में अदिति राव हैदरी। 

PunjabKesari

मॉडर्न ट्विस्ट के साथ रॉयल लहंगा कैरी करना चाहती हैं तो यह डिजाइन परपेक्ट हैं। 

PunjabKesari

हैवी लहंगे के साथ हैवी इम्ब्रॉयडर्ड चोली देगी रॉयल लुक। 

PunjabKesari

चेक्ड बनारसी सिल्क लहंगे में अदिति का नवाबी अंदाज। 

PunjabKesari

ब्लैक की तो ग्रेस की अलग होती हैं। आप अदिति की तरह रॉयल दिखने के लिए उसके साथ लॉन्ग जैकेट व हैवी ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं। 

PunjabKesari

रैंड इम्ब्रॉयडर्ड लहंगे के साथ अदिति की टेंपल ज्वैलरी परफेक्ट लग रही हैं। 

PunjabKesari

बेबी पिंक इम्ब्रॉयडर्ड जाली वर्क लहंगे में अदिति का रॉयल लुक परफेक्ट हैं। 

PunjabKesari

ब्रोकेड वर्क लहंगे में अदिति की स्टनिंग लुक। 

PunjabKesari

लाइटवेट लहंगे में रॉयल लुक चाहती हैं तो उसके साथ ज्वैलरी हैवी व दुपट्टा अदिति की तरह कैरी करें। 

PunjabKesari

लेमन ग्रीन लहंगे में अदिति का रॉयल टच। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static