कस्टम साड़ी से लेकर हैवी हार तक, कपूर लेडीज के स्टनिंग लुक्स पर डालें एक नजर

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 02:22 PM (IST)

नारी डेस्क:   शुक्रवार की रात दिवंगत फिल्म निर्माता-अभिनेता राज कपूर के नाम रही। उनके 100वीं शताब्दी समारोह के लिए एक ग्रैंड प्रोग्राम रखा गया, जिसमें पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ। वैसे तो इस दौरान सभी एक से बढ़कर एक लुक में नजर आए पर आलिया ने अपनी सादगी से सभी का दिल जीत लिया। उनका साड़ी लुक ननद करिश्मा और करीना पर भी भारी पड़ता दिखा। चलिए नजर डालते हैं कपूर लेडीज के स्टनिंग लुक्स पर।

PunjabKesari
आलिया भट्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट पेस्टल रंग के फूलों और हरी पत्तियों के प्रिंट वाली सब्यसाची की कस्टम फ्लोरल  सफेद साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने अपने लुक को सॉफ्ट पर्ल चोकर और ड्यूई मेकअप के साथ पूरा किया। इस दौरान वह खुले बालों में सिंपल और बेहद प्यारी लग रही थी। 

PunjabKesari
करीना कपूर 


करीना कपूर की बात करें तो पिछले कुछ समय से उनका सूट के प्रति काफी प्यार देखने को मिल रहा है। कल के खास मौके पर वह इकबाल हुसैन के शानदार सलवार सूट में बिल्कुल नवाब बेगम जैसी दिख रही थी। इस गोटा वर्क जैकेट कुर्ता सेट के साथ कैरी किया गया नेकलेस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा था।
PunjabKesari

करिश्मा कपूर

फैशन के मामले में करिश्मा कभी भी निराश नहीं करती हैं। इस दौरान लोलो अपनी सफ़ेद और सुनहरी साड़ी में ग्रेस और क्लास की झलक दिखा रही थीं। गले में पहनी  मोतियों की माला ने उनके लुक को रॉयल बनाने का काम किया। उन्होंने अपने बालों को पीछे की ओर बांधकर एक स्लीक बन बनाया।

PunjabKesari

नीतू कपूर  और रिद्धिमा कपूर 

नीतू कपूर और उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर दोनों ही इस अवसर पर शानदार कुर्ता सेट में सजी हुई नजर आई। जहां नीतू ने ढीले-ढाले कुर्ते को चुना, वहीं रिद्धिमा ने सफ़ेद चूड़ीदार के साथ प्रिंटेड कुर्ता पहना हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static