कमरे को स्टाइलिश लुक देंगे Low Bed के ये खास डिजाइन्स
punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 11:54 AM (IST)
दिनभर की थकान मिटाने के लिए रात को जब हम बैड पर जाते हैं तो अलग ही सुकून मिलता है। ऐसे में अगर बिस्तर अच्छा हो तो मन को और भी शांति मिलती है। आजकल लोग बेडरूम को स्टाइलिश दिखाने के लिए डिफरेंट स्टाइल के बैड डिजाइन्स चूज करते हैं लेकिन आज हम आपको लो-बैड (Low Bed) के कुछ खास डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं। यह दिखने में खूबसूरत ही नहीं बल्कि सोने के लिए बेहद कम्फर्टेबल भी होते हैं।
तो चलिए देखते हैं कुछ स्टाइलिश और कम्फर्टेबल Low Bed डिजाइन्स, जोकि आपके कमरे की लुक बदल देंगे।
कमरे को डिफरेंट और स्टाइलिश लुक देने के लिए चूज करें ऐसे लो-बैड डिजाइन।
बच्चों के कमरे के लिए आप इस तरह के बैड डिजाइन भी चुन सकते हैं।
कमरे को क्लासी लुक के लिए बेस्ट डिजाइन।
डिसेंट और आर्टिस्टिक लुक के लिए आप सिंपल बेड डिजाइन के साथ ऐसी सजावट कर सकते हैं।
सिंपल लो-बैड के साथ क्लासी वॉल कलर आपके कमरे को मार्डन लुक देगा।
कपल्स अपने कमरे के लिए ऐसे बैड का चुनाव भी कर सकते हैं।
अगर आपका कमरा छोटा है तो आप इस तरह लो-बैड भी चुन सकते हैं। यह स्टाइलिश के साथ-साथ कम्फर्टेबल भी होते हैं।