शादी के 7 साल बाद इस एक्ट्रेस ने फिर रचाई शादी, कोर्ट से वीडियो हुआ वाय

punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 12:13 PM (IST)

नारी डेस्क: 'बिग बॉस' के एक्स विनर और एक्ट्रेस युविका चौधरी एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उनके और पति प्रिंस नरूला के बीच अनबन की खबरें सामने आई थीं, जिससे उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। लेकिन अब दोनों एक बार फिर खुशियों की वजह से चर्चा में हैं। 2024 में कपल ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है और अब शादी के 7 साल पूरे होने के बाद, युविका ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि उन्होंने और प्रिंस ने एक-दूसरे से दोबारा शादी की है।

युविका-प्रिंस की दोबारा शादी की झलक व्लॉग में

युविका के व्लॉग की शुरुआत में वह एक खूबसूरत अनारकली सूट में नजर आती हैं और कहती हैं कि वो दोनों दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं। वहीं, प्रिंस काफी कैजुअल लुक में दिखाई देते हैं उन्होंने टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए हैं। वीडियो में प्रिंस हंसते हुए कहते हैं कि उन्हें शादी के लिए "किडनैप" कर लिया गया है और यह सब जबरदस्ती हो रहा है। उनका यह मजाक वाला अंदाज फैंस को काफी पसंद आया।

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि प्रिंस और युविका कोर्ट में मौजूद हैं जहां उन्होंने कोर्ट मैरिज की। इस मौके पर युविका के भाई और भाभी भी मौजूद थे, जिन्होंने गवाह के तौर पर दस्तखत किए। इस दौरान युविका की भाभी ने हंसी में कहा, "अब जीजू परमानेंट फंस चुके हैं!" यह सुनकर सब हंसने लगते हैं। इस बार कपल ने अपनी शादी को कानूनी तौर पर रजिस्टर करवा लिया है।

ये भी पढ़े: तलाक के 11 साल बाद पहली बार साथ आएंगे करण-जेनिफर, क्या खत्म हुआ एक्स कपल के बीच मनमुटाव

वीडियो के अंत में प्रिंस, युविका के माथे पर किस करते हैं और दोनों की आंखों में खुशी साफ नजर आती है। दोनों ने इस खास पल को बहुत ही मजाकिया और प्यार भरे अंदाज़ में बिताया। फैंस ने इस वीडियो को देखकर राहत की सांस ली और कपल पर ढेर सारा प्यार लुटाया। लंबे समय बाद उन्हें साथ में इतने खुश देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की और ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static