अभिनेत्री मौसमी चटर्जी की बेटी पायल का निधन, दामाद पर लगाए थे एक्ट्रेस ने आरोप
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 07:27 PM (IST)

बॉलीवुड के 70 के दशक की एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी की बेटी पायल सिन्हा का बीती रात 2 बजे निधन हो गया। जानकारी के अनुसार पायल काफी समय से जुवेनाइल डायबिटीज की बीमारी से ग्रस्त थी। इस बीमारी के कारण 2017 में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 2018 में उसकी हालत इतनी बिगड़ गई थी कि वह कोमा में चली गई थी।
पायल की खराब तबीयत को देखकर एक्ट्रेस मौसमी और उनके पति जयंत ने अपने दामाद डिकी पर पायल का अच्छे से ध्यान न रखने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि डिकी पायल की फिजियोथेरेपी ट्रीटमेंट बंद करके उसे घर ले आए थे। जिसके बाद वह कोर्ट गए। कोर्ट के आदेश पर पायल के ख्याल के लिए डिकी ने नर्सें रखी थी लेकिन इसके बाद भी उनकी डाइट में कोई खास बदलाव नहीं किया गया।