कोरोना से जंग हारे दिग्गज एक्टर ललित बहल, बुरी तरह संक्रमित हो गए थे फेफड़े
punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 04:31 PM (IST)
कोरोना संकट के बीच बाॅलीवुड इंडस्ट्री से आए दिन बुरी खबर सामने आ रही है। बीते दिन एक्टर अमित मिस्त्री दुनिया को अलविदा कह गए। वहीं अब तितली, मुक्ति भवन जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर ललित बहल का 77 की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित थे।
मिली जानकारी के मुताबिक ललित बहल ने दिल्ली के सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल में आखिरी सांस ली। एक्टर के बेटे के मुताबिक उन्हें पिछले दो हफ्तों से सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया जो पाॅजिटिव आया। जब उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया तो पता चला कि उनके फेफड़े बुरी तरह से संक्रमित हो चुके हैं।
बता दें ललित बहल की पत्नी भी कोरोना वायरस से पीड़ित है। दिल्ली के दूसरे अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। वहीं अब उनकी हालत में पहले से सुधार है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।
बता दें ललित बहल ने दूरदर्शन की टेलीफिल्मों का निर्देशन और निर्माण किया है। उन्होंने टीवी शो अफसाने से एक्टर के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके अलावा एक्टर ने 'तितली', 'मुक्ति भवन', 'मेड इन हैवन', 'जजमेंटल है क्या' में भी काम किया है।