बाॅलीवुड स्टार्स के बाद टीवी के इस कपल का सामने आया ड्रग कनेक्शन
punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 05:27 PM (IST)
ड्रग केस में कईं बड़े स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं। बीते दिनों इस केस में जहां दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया तो वहीं रिया ने पूछताछ में सारा अली खान और रकुलप्रीत के नाम का खुलासा किया था। इसी बीच अब इस मामले में टीवी इंडस्ट्री के एक कपल का नाम भी सामने आया है।
खबरों की मानें तो अबिगेल पांडे और सनम जौहर का संबंध ड्रग पैडलर अनुज केशवानी के साथ है। दोनों स्टार्स को पूछताछ के लिए एनसीबी आफिस बुलाया गया। एनसीबी इस कपल से ड्रग मामले को लेकर पूछताछ करेगी। इस समय एनसीबी की रडार पर दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, दीया मिर्जा और श्रुति मोदी है। बताया जा रहा है कि एनसीबी जल्द ही इन सभी स्टार्स को समन भेज सकती है।
वहीं हाल ही में इन एक्ट्रेसेस समेत 8 स्टार्स के खिलाफ मुजफ्फरपुर में केस दर्ज किया गया है। इन स्टार्स पर मुंबई के कोको कल्ब में की गई पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल करने का आरोप है। इसके साथ उन पर आरोप लगाया है कि वे विदेश से ड्रग्स मंगवाकर उसे बेचते हैं और खुद भी उसका सेवन करते हैं।