स्केच के लिए अभिषेक बच्चन ने डोनेट किए 1 लाख रुपए, फराह खान ने किया धन्यावाद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 10:43 AM (IST)

कोरोनावायरस की जंग में हर कोई एक साथ मिल कर इस वायरस के खिलाफ लड़ रहा है। लॉकडाउन की वजह से बेसहारा जानवरों को खाना नही मिल पा रहा है जिसके लिए कई स्टार्स आगे भी आ रहे हैं। बीतें दिनों कोरियोग्राफर फराह खान की बेटी के स्केच चर्चा का विषय बने हुए थे वो इसलिये क्योंकि फराह की बेटी इन दिनों अपनी स्केच पेटिंग से जानवरों की मदद के लिए फंड जुटा रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

1 LAKH RS raised by Anya!! Everyday b4 school n after.. n all weekends , she s diligently sketching for donations! A BIGGG thank you to all who have donated . All monies are being used to feed strays n to send food packages to the slums! ♥️♥️♥️

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on Apr 19, 2020 at 9:11pm PDT

ऐसे में अब मदद के लिए बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन ने भी हाथ आगे बढ़ाया है। अभिनेता अभिषेक ने इस महामारी से जो घरों के बाहर सड़कों पर जानवर रह रहे हैं उनकी देखभाल करने के अपना योगदान दिया। अभिषेक ने फराह की बेटी की स्केचिंग के लिए एक लाख रूपए डोनेट किए हैं और इस डोनेशन के लिए फराह ने अभिषेक बच्चन का धन्यवाद भी किया है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Who gives 1 LAKH for a sketch?? Only @bachchan ..that straightaway doubles Anya s charity drive! Thank u my mad, big hearted crazy boy♥️ bigggggg huggggg cming up which u will hate i know😂

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on Apr 27, 2020 at 5:06am PDT

इस फंड के सहारे वह उन जानवरों की मदद करेंगी। फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अभिषेक को धन्यावाद करते हुए लिखा, ' एक स्कैच के लिए कौन एक लाख रुपये देता है? बच्चन..चैरिटी के लिए इनाया का यह प्रयास इससे झटपट दोगुना हो गया है! बड़े दिल वाले इस शख्स को मेरा धन्यवाद... एक बड़ा सा हग जल्दी ही तुम्हारे पास आने वाला है, मुझे पता है जो तुम्हें पसंद नहीं आएगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static