आरती सिंह ने दिखाया ग्लैमरस अंदाज, स्विमसूट और बिकिनी में बिखेरा जलवा

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 10:08 AM (IST)

नारी डेस्क:  एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों अपनी स्टाइलिश तस्वीरों की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। कभी वे पारंपरिक साड़ी या सूट में अपनी सांस्कृतिक छवि दिखाती हैं, तो कभी ग्लैमरस लुक में फैंस को दीवाना बना देती हैं। खास बात यह है कि 40 की उम्र में भी आरती अपने हुस्न और स्टाइल से किसी भी युवा को टक्कर देती हैं। उनकी हालिया तस्वीरें इस बात का बेहतरीन उदाहरण हैं।

आरती कुछ दिन पहले अपने पति दीपक चौहान के साथ मालदीव वेकेशन पर गई थीं। वहां उन्होंने कई स्टाइलिश आउटफिट्स में अपने फैंस का दिल जीत लिया। उनकी बिकिनी और स्विमसूट वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैशन प्रेमी उनकी तारीफ कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arti singh chauhan (@artisingh5)

बिकिनी में दिखाया जलवा

आरती ने ब्लू और वाइट कलर की लाइनिंग पैटर्न वाली बिकिनी पहनकर बेहद खूबसूरत अंदाज दिखाया। इस लुक को उन्होंने वाइट नेट के श्रग के साथ कंप्लीट किया था। उनके कातिलाना पोज देखकर फैंस बस देखते रह गए।

स्विमसूट में दिखा किलर लुक

दूसरे लुक में आरती ने ऑलिव ग्रीन रंग का स्विमसूट पहना, जिसमें हॉल्टर नेकलाइन और वेस्ट पर प्लीट्स पैटर्न था। इस आउटफिट के साथ उन्होंने वाइट रफल स्कर्ट भी पहनी, जिससे उनका लुक और भी स्टाइलिश लग रहा था। इस अंदाज में आरती ने अपनी फिट और परफेक्ट बॉडी को फ्लॉन्ट किया, जो वाकई कमाल का था।

ये भी पढ़ें: पंजाब की 6 सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस, जिनके आगे बॉलीवुड हसीनाएं भी लगती हैं फीकी

लैवेंडर स्विमसूट में ग्लैमरस पोज

आरती का तीसरा लुक लैवेंडर कलर का वन शोल्डर स्विमसूट था, जिसमें कटआउट डिजाइन भी था। उन्होंने इस लुक के साथ वाइट क्रोशिए स्टाइल का नेट स्कार्फ कमर पर बांधा था, जो इस आउटफिट को और भी खास बना रहा था। उनके सिजलिंग अंदाज ने सबका ध्यान खींचा।

PunjabKesari

मिनिमल एक्सेसरीज से किया स्टाइल पूरा

आरती ने अपने सभी लुक्स को मिनिमल एक्सेसरीज के साथ सजाया। गले में मंगलसूत्र और हाथ में ब्रैसलेट-स्टाइल मंगलसूत्र, पर्पल और गोल्डन ब्रेसलेट्स, चश्मा और स्टाइलिश हैट ने उनके आउटफिट को परफेक्ट टच दिया। उनके रंग-बिरंगे फ्लैट चप्पल भी बेहद खूबसूरत नजर आए।

कुल मिलाकर, मालदीव में आरती सिंह के ये स्टाइलिश और कातिलाना पोज़ देखकर फैंस उनके ग्लैमरस अंदाज के कायल हो गए हैं। 40 की उम्र में भी आरती ने साबित कर दिया कि स्टाइल और हुस्न की कोई उम्र नहीं होती।   

 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static