अपनी नई भाभी से मिलकर बेहद खुश है आमिर खान की बहन, बोली- "हम चाहते हैं ये दोनों..."
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 09:14 AM (IST)

नारी डेस्क: कोई भी रिश्ता तब तक मजबूत नहीं माना जाता जब तक उसे परिवार वालों का साथ ना मिले। आमिर खान के नए रिश्ते को भी परिवार वालों ने हरी झंडी दे दी है। आमिर की बहन निकहत खान हेगड़े ने अपने भाई के नए रिश्ते को लेकर बात करते हुए कहा कि उन्हें गौरी बेहद पसंद है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी और गौरी की मुलाकात एक साल पहले मुंबई में हुई थी।
आमिर खान ने इस महीने अपने 60वें जन्मदिन पर अपने प्यार गौरी स्प्रैट को मीडिया और प्रशंसकों से मिलवाया था। 'पीके' अभिनेता ने बताया कि वह कैसे उनके प्यार में पड़ गए और खुलासा किया कि उनका परिवार और बच्चे पहले ही गौरी से मिल चुके थे। अब आमिर की बहन निकहत खान हेगड़े ने भी इसे लेकर अपनी खुशी जाहिर की है। टाइम्स अप्लाउड ट्रेंड्स से बात करते हुए निकहत ने कहा- “हम लोग बहुत खुश हैं आमिर के लिए और गौरी के लिए भी क्योंकि वो बहुत ही अच्छे इंसान हैं और हम बहुत चाहते हैं के ये लोग दोनों खुश रहें हमेशा हमेशा” ।
उनके परिवार के अलावा इंडस्ट्री के कई साथियों ने भी आमिर के रिश्ते को अपना समर्थन और शुभकामनाएं दी हैं। गुलाम में एक्टर के साथ काम कर चुके निर्देशक विक्रम भट्ट ने ईटाइम्स से कहा- "कोई आपका हाथ थामे, कोई आपको समझे, कोई यह कहे कि सब ठीक हो जाएगा। अगर आमिर ने किसी व्यक्ति में यह पाया है तो मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वह एक बेहतरीन इंसान हैं और खुशी के हकदार हैं।
बता दें कि आमिर ने पहली शादी फिल्म निर्माता रीना दत्ता से की थी। उनसे उनके 2 बच्चे हैं, आइरा खान और जुनैद खान। हालांकि, 16 साल बाद उनका तलाक हो गया था। अब लोगों के मन में सवाल है कि आमिर तीसरी शादी कब करेंगे। फिलहाल वह और गौरी एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं, हाल ही में उन्हें पहली बार दोनों एक साथ कैमरे के सामने आए थे।