आमिर की टीम पर लगा लद्दाख में कूड़ा फैलाने का आरोप, बयान जारी कर दी सफाई

punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 04:08 PM (IST)

बाॅलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान बीते कुछ दिनों से लद्दाख में अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में बिजी हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आमिर खान की टीम पर वहां प्रदुषण फैलाने का आरोप लगा था। वायरल हुई वीडियो में फिल्म के सेट पर कचरा फैला हुआ देखा जा सकता था। वहीं इस मामले पर आमिर खान की प्रोडक्शन हाउस ने अपना बयान जारी किया है। 

PunjabKesari

फिल्म मेकर्स ने जारी किए बयान में कहा, 'आमिर खान प्रोडक्शन स्पष्ट करना चाहते हैं कि एक कंपनी के रूप में हम स्वच्छता के लिए और अपने शूटिंग लोकेशन के आसपास सख्त प्रोटोकॉल का पालन करते हैं। हमारे पास एक टीम है जो यह सुनिश्चित करती है कि लोकेशन को हर समय कचरा मुक्त रखा जाए। दिन के अंत में पूरे स्थान की फिर से जांच की जाती है। पूरे कार्यक्रम के अंत में हम यह सुनिश्चित करते हैं कि जब हम किसी स्थान को छोड़ते हैं तो हम उसे साफ-सुथरा छोड़ें।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

 

उन्होंने आगे कहा, 'हम मानते हैं कि हमारे स्थान को साफ नहीं रखने के बारे में कुछ अफवाहें या आरोप हैं। हम ऐसे दावों का खंडन करते हैं। हमारी शूटिंग लोकेशन वहां के स्थानीय अधिकारियों के लिए हमेशा खुला रहता है। वे किसी भी समय जांच कर सकते हैं।'

 

 

जहां एक तरफ आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने इन आरोपों को झूठ बताया है। वहीं जिग्मत लद्दाखी नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर शूटिंग सेट पर फैला कचरा दिखाया। इसके साथ ही यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'ये तोहफा है बॉलीवुड स्टार आमिर खान की आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की तरफ से। जो उन्होंने लद्दाख के वाखा गांव वालों को दिया है। आमिर खान सत्यमेव जयते में पर्यावरण की सफाई की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन जब खुद की बात आती है तो ऐसा ही होता है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static