तरुण तहिलियानी के फ्लोरल लहंगे में खूबसूरत पेस्टल ब्राइड बनी Aaliyah Kashyap

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 02:03 PM (IST)

नारी डेस्क: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने बुधवार को मुंबई में एक खूबसूरत पारंपरिक शादी समारोह में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड  शेन ग्रेगोइरे से शादी कर ली। खूबसूरत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। 

PunjabKesari

आलिया ने अपने खास पल की तस्वीरें शेयर कर लिखा-  "अभी और हमेशा के लिए।" आलिया की मेकअप आर्टिस्ट श्रद्धा लूथरा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस खूबसूरत समारोह की झलकियां शेयर कीं, जिसमें शादी के जश्न की एक झलक देखने को मिली। आलिया ने भी बाकी हसीनाओं की तरह  पेस्टल दुल्हन बनना चुना।

PunjabKesari
अनुराग कश्यप की बेटी  का पेस्टल लहंगा तरुण तहिलियानी ने डिज़ाइन किया था। लहंगे की स्कर्ट गुलाबी, सफ़ेद और लाल रंग की फूलों की कढ़ाई से सजी हुई थी, जो मोतियों और सेक्विन की दुनिया में डूबी हुई थी, जिसने चमक का एक बेहतरीन स्पर्श जोड़ा। इस खूबसूरत लहंगे में वह एकदम राजकुमारी लग रही थी।

PunjabKesari
आलिया ने  लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज़ पहना था, जिसमें वही खूबसूरत फूलों की कढ़ाई थी। उन्होंने अपने कंधे पर एक पारदर्शी पेस्टल गुलाबी दुपट्टा डाला, जो शाही शान का एक तत्व जोड़ रहा था। साथ में पेस्टल पिंक चूड़े ने एक बढ़िया पारंपरिक टच दिया था।

PunjabKesari
इस खूबसूरत ब्राइड ने हरे मोतियों से सजे उनके नेकलेस को मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका के साथ खूबसूरती से पेयर किया गया था, जो उनके पहनावे में सही मात्रा में चमक ला रहा था। मेकअप के लिए, आलिया ने सॉफ्ट, रोमांटिक टोन चुना। उनके इस लुक की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static