आज से इन राशि वालों पर मेहरबान होंगे सूर्य देवता, पर ये लोग फूक-फूक कर रखें कदम
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 02:47 PM (IST)

नारी डेस्क: सूर्य का गोचर (Transit of Sun) आज 16 जुलाई 2025 को कर्क राशि में हो रहा है। सूर्य का चंद्रमा की राशि में प्रवेश करना वैदिक ज्योतिष के अनुसार एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना मानी जाती है। इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है कुछ के लिए लाभदायक तो कुछ के लिए चुनौतिपूर्ण। यहां हम आपको बताएंगे कि सूर्य के इस गोचर से किन 5 राशियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आर्थिक हानि, पारिवारिक तनाव और मानसिक उलझनों के रूप में।
सूर्य गोचर से प्रभावित होने वाली राशियां
मेष राशि (Aries): यह परिवर्तन पारिवारिक जीवन में तनाव, माता से मतभेद, भावनात्मक असंतुलन पैदा करेगा। सूर्य चतुर्थ भाव में गोचर करेगा जो माता, सुख और मानसिक स्थिति से जुड़ा है। मेष राशि वाले वाणी पर संयम रखें और घर के बुजुर्गों का सम्मान करें।
वृषभ राशि (Taurus): इन राशि वाले जतकों के भाई-बहनों से अनबन, छोटे ट्रैवल में बाधा, खर्च बढ़ सकते हैं। ऐसे में किसी से कटु बोलने से बचें और धैर्य से निर्णय लें।
कर्क राशि (Cancer): सूर्य आपकी ही राशि में है, जिससे "सूर्य गोचर लग्न में" होता है, इससे त्मविश्वास में गिरावट, मानसिक तनाव और स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं पैदा हो सकती है। इस दौरान आत्मसंयम और मेडिटेशन फायदेमंद रहेगा, अहंकार से बचें।
धनु राशि (Sagittarius) इस राशि के जातकों को आर्थिक हानि, उधारी का बोझ, निवेश में नुकसान की संभावना हो सकती है। सूर्य अष्टम भाव में गोचर करेगा, जो आयु, रहस्य और अचानक हानि से जुड़ा है, ऐसे में जोखिम भरे फैसलों से बचें, शेयर या संपत्ति में निवेश न करें।
मकर राशि (Capricorn): इस दौरान सूर्य सप्तम भाव में रहेगा जो विवाह और साझेदारी से जुड़ा है। इस राशि वलों को वैवाहिक जीवन में टकराव, पार्टनर से दूरी, कोर्ट-कचहरी का सामना करना पड सकता है। ऐसे में जीवनसाथी से संवाद में समझदारी रखें, कानूनी मामलों से बचें।
क्या करें बचाव के लिए?
-रोज़ सुबह सूर्य को अर्घ्य दें (जल में लाल फूल डालकर).
-आदित्य ह्रदय स्तोत्र या "ॐ घृणि: सूर्याय नमः" मंत्र का जाप करें।
-तामसी भोजन और क्रोध से बचें, पिता और वरिष्ठों से बहस न करें।
-गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा का पाठ लाभदायक रहेगा।
इन राशि वालों की खुलेगी किस्मत
सूर्य के कर्क राशि में जाने से मिथुन जातकों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुल सकते हैं। विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं और रुके हुए दस्तावेजों या वीजा संबंधी कार्य अब पूरे होने की संभावना है। इस गोचर का कन्या राशि के जातकों को जबरदस्त फायदा मिल सकता है। नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि के प्रबल योग बनेंगे।सूर्य के गोचर से वृश्चिक जातकों को पारिवारिक जीवन में शांति और सामंजस्य का अनुभव होगा।