स्टेज पर औंधे मुंह गिरी, फिर कभी न उठ सकी... बहन की शादी में नाचते-नाचते युवती की हो गई मौत
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 04:59 PM (IST)
नारी डेस्क: जीवन का भरोसा नही कब मौत आ जायेगी कोई नहीं जानता। 23 वर्षीय युवती के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। बहन की शादी में नाच-गाना कर रही इस युवती को क्या मालूम था कि वह अपनी जिंदगी के आखिरी पल जी रहे है। जिस घर से बेटी की डोली उठनी थी उस घर से अब अर्थी उठी। इस दर्दनाक घटना के बारे में जिसने सुना वह सुन्न रह गया।
Very sad news📰 😥
— Ruchi Adarsh katiyar (@RuchiAdarsh) February 9, 2025
Lady passed away due to #HeartAttack during dance performance in #MadhyaPradesh Vidisha.
pic.twitter.com/GBLZBAiGfp
दरअसल इंदौर निवासी परिणीता जैन अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने विदिशा आई थी। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में दिखाया गया है कि परिणीता हल्दी समारोह के दौरान मंच पर डांस कर रही थी, जहां 200 से अधिक मेहमान मौजूद थे। जब वह बॉलीवुड गाने 'लहरा के बलखा के' पर डांस कर रही थी, तो वह अचानक मंच पर गिर पड़ी। परिवार के सदस्यों ने उसे सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देने की कोशिश की, हालांकि, उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एमबीए की पढ़ाई कर चुकी परिणीता इंदौर के साउथ तुकोगंज में अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। उसके एक छोटे भाई की भी 12 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। हालांकि, यह पहली ऐसी घटना नहीं है, जब मध्य प्रदेश में संगीत की धुनों पर नाच रहे लोग बेहोश होकर गिर पड़े। पिछले साल अक्टूबर में, आगर-मालवा जिले में क्रिकेट खेलते समय एक 15 वर्षीय लड़के की हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। इसी तरह, मध्य प्रदेश के इंदौर में एक योग कार्यक्रम के दौरान मंच पर नाच रहे 73 वर्षीय व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।