"डॉक्टर साहब मुझे पतला कर दो..." मोटापा घटाने की जिद में महिला ने गंवा दी अपनी ही जान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 07:02 PM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निजी अस्पताल में मोटापा घटाने के लिए की गई ‘बेरिएट्रिक' सर्जरी के बाद 55 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया हालांकि हालात बिगड़ते देख पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लोगों को शांत कराया। 
 

यह भी पढ़ें: मरने के 3 साल बाद वर्ल्ड टूर करेंगे सिद्धू मूसेवाला
 

123 किलोग्राम था महिला का वजन

‘बेरिएट्रिक' सर्जरी को वजन घटाने की सर्जरी भी कहा जाता है और यह एक सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसके जरिये मोटापे से पीड़ित लोगों को वजन कम करने में मदद मिलती है। एक अधिकारी ने बताया कि सदर बाजार निवासी टेंट व्यवसायी ब्रजमोहन गुप्ता की पत्नी रजनी गुप्ता को 11 जुलाई को न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रजनी का वजन 123 किलोग्राम था। परिजनों के मुताबिक, ‘फेसबुक' पर कथित विज्ञापन से प्रभावित होकर रजनी ‘बेरिएट्रिक' सर्जरी कराने अस्पताल आई थी और उनकी सर्जरी डॉ. ऋषि सिंघल ने की थी।
 

24 घंटे के भीतर 30 किलो वजन कम करने का दावा

 रजनी के बेटे शुभम गुप्ता के मुताबिक, उनकी मां और 26 वर्षीय बहन शिवानी गुप्ता दोनों को सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिवानी का वजन 120 किलोग्राम था लेकिन उसका ऑपरेशन सफल रहा। परिवार ने आरोप लगाया कि चिकित्सक ने 24 घंटे के भीतर 30 किलो वजन कम होने का वादा किया था लेकिन इसके बजाय रजनी की मौत हो गई। परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि ऑपरेशन के एक दिन बाद ही रजनी को पेट में असहनीय दर्द हुआ लेकिन चिकित्सकों ने इसे हल्के में लिया। उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को पता चला कि ऑपरेशन के बाद पेट में संक्रमण फैल गया और उचित इलाज न मिलने के कारण मंगलवार को उनकी मौत हो गई। 
 

यह भी पढ़ें: खूबसूरत होने के साथ- साथ स्मार्ट बिजनेस वुमन भी है कैटरीना कैफ
 

लडकी ने की थी सर्जरी की जिद्द

डॉक्टर  ने लापरवाही के आरोपों से इनकार करते हुए बताया कि आठ जुलाई को शिवानी अपनी मां के साथ मिलने आई और कहा कि कांवड़ यात्रा कि वजह से उनका काम अभी बंद है इसलिए अभी उनकी सर्जरी कर दी जाये। डॉक्टर बताया कि उन्होंने दोनों मां-बेटी को समझाया कि बिना जांच और तैयारी के सर्जरी नहीं की जा सकती लेकिन अगले दिन शिवानी सारी जांच रिपोर्ट लेकर आई और 11 जुलाई को उसकी मां की तथा 14 जुलाई को उसकी सर्जरी कराने का समय निर्धारित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि रजनी को पहले से मधुमेह, उच्च रक्तचाप, थायरायड जैसी कई समस्याएं थीं।  चिकित्सक ने बताया कि दोनों की हालत 13 जुलाई की सुबह तक स्थिर थी। उन्होंने बताया कि लेकिन शाम को रजनी को कुछ बेचैनी महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया।  चिकित्सकों की एक टीम ने रजनी का इलाज किया लेकिन सभी प्रयासों के बावजूद दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static