नवरात्रि के दिनों में महिला ने खा लिया जहर, पीरियड्स के कारण व्रत ना रखने से थी उदास
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 12:06 PM (IST)

नारी डेस्क: मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के दिन सबसे अच्छे माने जाते हैं। माना जाता है कि जो सच्चे मन से व्रत रख मां दुर्गा की पूजा करता है उसकी सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। 36 वर्षीय प्रियंशा सोनी भी नवरात्रि के पावन पर्व पर व्रत रखना चाहती थी लेकिन पीरियड्स के चलते वह ऐसा नहीं कर पाई। इस बात ने उसे इतना तोड़ दिया कि उसने जहर खाकर खुद को खत्म ही कर डाला।
यह भी पढ़ें:RBI की नई डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ता के बारे में जानिए विस्तार से
उत्तर प्रदेश के झांसी में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रियंशा सोनी के मरने की खबर फैली। प्रियंशा के पति मुकेश के अनुसार नवरात्रि के पर्व को लेकर उसकी पत्नी काफी उत्साह में थी, लेकिन नवरात्रि के पहले दिन ही प्रियंशा को पीरियड्स आ गए, ऐसे में वह न तो व्रत शुरु कर पाई और न ही देवी मां की पूजा अर्चना कर पाई। इसी बात से वह दुखी हो गई
यह भी पढ़ें:खिचड़ी को खाए बिना नहीं रह सकती करीना
मुकेश के अनुसा अगले दिन जब वह दुकान पर गया तभी प्रियांशा ने जहर खा लिया। उसे झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के बाद हालत सुधर गई और वह घर लौट आई। लेकिन फिर महिला की तबीयत बिगड़ गई और इस बार डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए। वह अपने पीछे दो बेटियां साढ़े तीन साल की जाह्नवी और ढाई साल की मानवी को छोड़ गई है। इस घटना ने सभी कौ हैरान कर दिया है।