पदयात्रा के दौरान प्रेमानंद महाराज जी के साथ हुआ बड़ा हादसा, भक्तों ने बचा ली जान
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 09:26 AM (IST)

नारी डेस्क: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज जी के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। महाराज जी एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गए, अगर भक्त मौके रहते उन्हें ना बचाते तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख उनके भक्त चिंता में पढ़ गए हैं।
वृंदावन में प्रेमानंद महाराज एक बड़े हादसे से बाल-बाल बचे. लोहे का ट्रस गिरने से पहले भक्तों ने उसे पकड़ लिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.#Video #premanandjimaharaj #Mathura #Vrindavan pic.twitter.com/BdKrFDRLiz
— Sumit Shrivastav (@Shivmay05) May 8, 2025
दरअसल, संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के दौरान रास्ते में कई स्थानों पर स्वागत द्वार बनाए गए थे। बुधवार सुबह जब वह रमणरेती स्थित अपने श्रीराधाकेलि कुंज आश्रम से चलकर निवास स्थान की ओर भक्तों के साथ पैदल जा रहे थे तभी आश्रम से कुछ ही दूरी पर लाइट के लिए लगाए गए एंगल फ्रेम का संतुलन बिगड़ गया और वह संत के बिल्कुल सामने गिरने ही लगा था।
गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों और आयोजकों ने उसे गिरने से पहले ही पकड़ लिया। इससे संत प्रेमानंद महाराज और अन्य श्रद्धालुओं को कोई नुकसान नहीं हुआ। यह देख वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। हालांकि महाराज जी ने भी सभी को शांत रहने का संदेश दिया और अपनी पदयात्रा जारी रखी। उन्हे ठीक देखकर लोगों ने राहत की सांस ली। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।