ईशा अंबानी से लेकर करिश्मा तक को ये हसीना पहनाती है साड़ी!
punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 02:45 PM (IST)
प्रतिभा अपना रास्ता खुद ही ढूंढ लेती है और इस बात को साबित किया है बॉलीवुड की बेहतरीन स्टाइलिस्ट 'डॉली जैन' ने। जी हां, जिस हाउसवाइफ से बॉलीवुड की हर हसीना तैयार होना चाहती है उसकी कहानी किसी हीरोइन से कम नहीं है। बतादें की डॉली को 325 तरीके से साड़ी पहनाना आता है। यह किसी अजूबे से कम नहीं है। मगर इसके पीछे भी एक कहानी है जिसे आप सबको जरूर जानना चाहिए।
साड़ी पहनना था मजबूरी
दरसअल, डॉली की जहां शादी हुई वहां साड़ी के सिवाय कुछ और पहनना मना था। तो डॉली ने सोचा कि 'शुरुआत में मैंने सोचा कि अगर मुझे यही पहनना है तो मुझे इसे स्टाइल भी करना चाहिए फिर मैंने साड़ी को अलग-अलग तरीके से पहनना शुरू किया। आज सोचती हूं तो लगता है कि अच्छा हुआ कि मेरे ससुराल वालों ने मुझे घर पर कुछ और नहीं पहनने दिया क्योंकि आज में जो भी हूं उनकी ही बदौलत हूं।' इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था।
18.5 सेकेंड में पहनाती है साड़ी
क्या आपको पता है कि डॉली का नाम सर बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी है। उन्होंने पहले यह रिकॉर्ड 80 तरीके की साड़ियों को बांध कर बनाया था बाद में 325 तरीके की साड़ियां बांध कर। सबसे बड़ी बात यह है कि उन्हें एक साड़ी को पहननाने में 18.5 सेकेंड ही लगते है। इसका मतलब यह है कि उन्हें 325 साड़ियों को ड्रेप करने में तकरीबन 2 ही घंटे लगेंगे।
25 हजार रुपए से होती है फ़ीस शुरू
डॉली एक साड़ी पहनाने का कम से कम 25 हजार रुपए लेती है। यानी कि वो अपना 18.5 सेकंड का 25 हजार रुपए लेती है। फिर आगे-आगे उनका यह फ़ीस भी बढ़ती रहती है। कभी-कभी तो यह 25 हजार से 25 लाख कब हो जाती है पता ही नहीं लगता।
ईशा अंबानी से लेकर दीपिका तक है इनकी फैन
आपको बतादें की हर हसीना इनसे ही तैयार होना पसंद करती है। ईशा अंबानी से लेकर बॉलीवुड की मस्तानी भी साड़ी पहनने के वक्त सबको डॉली की ही याद आती है। वो अक्सर ब्राइड सेलिब्रिटी को साड़ी पहनाती है।
एक हाउसवाइफ होने के बावजूद डॉली ने अपना नाम कमाने का सफर तय कर लिया तो आप क्यों नहीं ? डॉली को कोई सपना नहीं आया कि वो इतना नाम कमाएंगी उन्होंने ने यह सपना खुली आंखो से साकार किया। अगर आप भी अपनी प्रतिभा से सबको इम्प्रेस करना चाहती है तो सबसे पहले अपनी मजबूरियों से दोस्ती कर अपनी प्रतिभा को ढूंढिए क्या पता आप भी कोई नया रिकॉर्ड तय कर लें।