कनिका पर हुआ केस दर्ज वहीं अक्षय ने लगाई उनके जैसे लोगों की क्लास!
punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 11:51 AM (IST)
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। कानिका पर आरोप है कि उन्होंने लंदन से भारत में आकर पार्टी अटेंड की है। जबकि उन्हें सबसे पहले होम क्वॉरंटाइन में जाना चाहिए था। जी हां, सीएमओ आईपीसी की धारा आईपीसी 188 (महामारी कानून) 269 (ऐसा काम जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका हो) और 270 (जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का फैलाना) तहत लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में कनिका पर केस दर्ज हुआ है। फिलहाल तो कनिका को लखनऊ के केजीएमयू के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, हेल्थ डिपार्टमेंट ने कनिका के संपर्क में रहे सभी लोगों को कॉल किया है और उन्हे सेल्फ आईसोलेट करने के लिए भी कहा है अभी तो सिर्फ कनिका के टेस्ट की पॉजिटिव पाए गए है जिन लोगों के साथ वो अभी तक मिली, उनमें अभी तक कोई लक्षण नहीं मिले है।
अपनी इस लापरवाही पर माफी मागने के बजाए कनिका ने अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर्स पर आरोप लगाया कि उन्हें एक अकेले कमरे में रखा गया है, जहां खाने-पीने को कुछ नहीं है। डॉक्टर्स उनकी मदद करने की बजाए उन्हें डांट-धमका रहे हैं। जबकि कनिका के पिता राजीव कपूर ने माना है कि सिंगर 3-4 पार्टियों में शामिल हुई थीं जिस दौरान वो करीब 300-400 लोगों के संपर्क में भी आई। भई, कनिका की लापरवाही के चलते उनपर यह केस दर्ज हुआ हैं लेकिन इस बीच राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भी अपना मेडिकल टेस्ट करवाना के लिए कहा जा रहा है।वहीं बॉलीवुड के किंग खान ने भी एक वीडियो शेयर किया है। आइए आपको इस वीडियो की एक झलक दिखाते है।
We must all do our bit and support the officials doing so much for us. #WarAgainstVirus @mybmc pic.twitter.com/TDLpVhtr1F
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 20, 2020
शाहरुख से पहले अक्षय कुमार ने भी कनिका कपूर जैसे लोगों की क्लास लगाई जो विदेश से आने बाद क्वारंटाइन या सोशल डिस्टेंस बनाने के बजाए देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर शादियां व पार्टी एंजॉय कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर अक्षय ने जमकर भड़ास निकाली। इस वीडियो में अक्षय सभी को इस वायरस के प्रति सजग और गंभीरता बरतने की हिदायत दे रहे हैं।
For the first time in life, the winner will be the one who will stay put! This is a race, one which will save us...Say yes to #SocialDistancing please 🙏🏻 #BreakCorona #TogetherAtHome @mybmc pic.twitter.com/fPIW8UvW13
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 20, 2020