बुजुर्ग के पेट से निकले आठ हजार पत्थर, डॉक्टरों को गिनने में लग गए 6 घंटे

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 03:10 PM (IST)

नारी डेस्क:  किडनी की पथरी की तरह पित्ताशय की थैली यानी पित्त में पथरी बनना भी एक आम समस्या है। छोटी सी पथरी का दर्द भी असहनीय होता है, पर सोचिए उस इंसान की क्या हालत होगी जिसके अंदर से एक दो नहीं  8,125 पथरी निकली। एक घंटे चले ऑपरेशन के बाद निकली गई पथरी को गिनने में 6 घंटे लगे। अब इस अनोखे मामले के चर्चे हर जगह हो रहे हैं। 


यह भी पढ़ें: एक साबुन काे लेकर विवादों में फंस गई तमन्ना भाटिया
 

जानकारी के अनुसार हरियाणा के गुरुग्राम में एक 70 वर्षीय व्यक्ति को कई वर्षों के गंभीर दर्द से राहत मिली है, जब एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने एक ही ऑपरेशन में 8,125 असाधारण पित्त पथरी निकाली। फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में की गई इस सर्जरी में मरीज के पित्ताशय को लेप्रोस्कोपिक तरीके से हटाया गया और यह लगभग एक घंटे तक चली। मरीज को दो दिनों के भीतर स्थिर हालत में छुट्टी दे दी गई। अस्पताल के कर्मचारियों ने पुष्टि की कि कुल 8,125 पथरी निकाली गई - ऐसे मामलों में यह असाधारण रूप से उच्च संख्या है।
 

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही फंदे पर लटका मिला था यह हीरो
 

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ऑन्कोलॉजी के वरिष्ठ निदेशक डॉ. अमित जावेद ने इस मामले को दुर्लभ बताया, लेकिन उपचार में देरी के प्रति आगाह किया। उन्होंने कहा कि वर्षों की उपेक्षा के कारण पथरी काफी बढ़ गई थी, जिससे पित्ताशय की थैली में संक्रमण, गंभीर दर्द और यहां तक ​​कि कैंसर के बढ़ते जोखिम जैसी संभावित जटिलताओं की चेतावनी दी गई। डॉ. ने कहा- "मरीज अब स्थिर है और उसे कोई परेशानी नहीं है।" अस्पताल के उपाध्यक्ष और सुविधा निदेशक यश रावत ने चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया के प्रबंधन में उनकी विशेषज्ञता के लिए सर्जिकल टीम की प्रशंसा की, और उन्नत देखभाल के लिए अस्पताल की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। मरीज को वर्षों से लगातार पेट दर्द, बार-बार बुखार और कमजोरी की समस्या थी, लेकिन अब वह ठीक हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static