एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने कार में कर लिया सुसाइड, मरने से पहले सुनी बागेश्वर धाम की कथा
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 10:54 AM (IST)

नारी डेस्क: एक दिल दहला देने वाली घटना में, देहरादून के एक परिवार के सात सदस्य मंगलवार को हरियाणा के पंचकूला जिले के सेक्टर 27 में एक कार में मृत पाए गए। मृतकों की पहचान प्रवीण मित्तल (42), उनके माता-पिता, पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे के रूप में हुई है। सात शव एक बंद कार के अंदर मिले, जो रिहायशी इलाके में एक घर के बाहर सड़क किनारे खड़ी थी।
यह भी पढ़ें: फ्रांस के राष्ट्रपति को पत्नी ने सरेआम जड़ा थप्पड़
पुलिस ने बताया कि- "हमें सूचना मिली कि छह लोगों को ओजस अस्पताल लाया गया है। जब हम यहां पहुंचे तो पता चला कि वे सभी मर चुके हैं। एक अन्य व्यक्ति को सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल लाया गया, उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। सभी जांच अधिकारी मौके पर हैं...सभी मृतक परिवार के सदस्य हैं..."। पुलिस ने कार से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया। हालांकि, नोट की पूरी जानकारी नहीं दी गई।
यह भी पढ़ें: जब हनुमान गढ़ी मंदिर को उड़ाने के लिए रखा गया था बम
पुलिस के अनुसार, परिवार भारी आर्थिक दबाव में लग रहा था, जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या की होगी। प्रारंभिक जांच के अनुसार, परिवार ने सामूहिक आत्महत्या के संदिग्ध मामले में जहर खा लिया, जो संभवतः भारी कर्ज और आर्थिक तंगी के कारण हुआ। सूत्रों के अनुसार, देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल अपने परिवार के साथ बागेश्वर धाम द्वारा आयोजित हनुमान कथा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंचकूला गए थे। कार्यक्रम हाल ही में संपन्न हुआ था और परिवार कथित तौर पर देहरादून लौट रहा था, तभी उन्होंने यह कदम उठाया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच के लिए नमूने एकत्र किए हैं।