लिवर खराब होने की 6 निशानियां जिन्हें आप कर देते हैं इग्नोर!
punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2024 - 04:06 PM (IST)
नारी डेस्क: पेट में मौजूद छोटा सा अंग लेकिन सेहत की नजर से सबसे भारी यानि कि महत्वपूर्ण अंग माना जाता है लिवर। अगर लिवर खराब या इसमें इंफैक्शन होना शुरु हो जाए तो व्यक्ति को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि लिवर शरीर से हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता है लेकिन जब इसमें कमजोरी इंफेक्शन हो तो ऐसा नहीं हो पाता।
लिवर में कोई दिक्कत शुरु हो जाए तो शरीर पहले से ही कई संकेत देना शुरू कर देता हैं जिन्हें लोग आम समझ कर नजर अंदाज कर देते हैं जबकि ऐसा करना खतरनाक भी हो सकता है। चलिए आपको कमजोर लिवर की 6 बड़ी निशानियां बताते हैं।
पहला संकेत मुंह से बदबू आना
आप ब्रश भी रोज करते हैं और पानी भी खूब पी रहे हैं लेकिन इसके बावजूद आपके मुंह से बदबू नहींजाती तो यह लक्षण लिवर के कमजोर होने के हो सकते हैं। हालांकि यह लक्षण पानी कम पीने और कब्ज गैस रहने से भी दिख सकते हैं तो ऐसे में पानी ज्यादा पीएं।
खुजली होना
वैसे तो मौसम के हिसाब से स्किन पर खुजली होना एक आम सी बात है लेकिन कई बार मामूली समझकर नजरअंदाज की गई ये इचिंग लिवर कमजोर होने का संकेत भी देते हैं। इसके पीछे की वजह यह है कि जब लिवर द्वारा बनाया बाइस जूस खून में खुलने लगता है तो यह त्वचा के नीचे ही जम जाता है जिससे खुजली होने लगती हैं।
हथेलियों का लाल होना
हथेलियां लाल होना सिर्फ आपके शरीर में खून सही होने का संकेत नहीं देते बल्कि जरूरत से ज्यादा लाल हथेलियां और उसमें होने वाली रेशेज, जलन व खुजली की समस्या लिवर कमजोर होने के ही संकेत हैं।
चेहरे पर काले धब्बे और मुंहासे होना
कहते हैं कि जो भी आपके शरीर में चल रहा होता हैं उसकी झलक आपके चेहरे पर जरूर दिखाई देती हैं। वैसे ही लिवर में परेशानी होने से भी होता हैं। चेहरे पर काले धब्बे या मुंहासे होने लगते हैं।
त्वचा पर नीली रेखाएं पड़ना
स्किन पर नीले रंग की मकड़ी के जाले जैसी नीली-नीली रेखाएं बनने लगे तो सतर्क हो जाए क्योंकि ऐसे एस्ट्रोजन हार्मोंन की मात्रा बढ़ने की वजह से होता है। अगर त्वचा पर बहुत ज्यादा नीली रेखाएं दिखे तो लिवर संबंधी जांच जरूर करवाएं।
चोट लगने पर ज्यादा खून बहना
चोट लगने पर ज्यादा खून बहते रहना मतलब आपका लिवर कमजोर है। खून का थक्का बनाने के लिए शरीर को एक खास प्रोटीन की जरूरत होती जो लिवर के कारण ही बनता है, जिससे खून बहता नहीं जब लिवर में कमजोरी आती हैं तो थक्का नहीं बन पाता और खून ज्यादा बहने लगता है।
यह लक्षण दिखें तो तुरंत चेकअप जरूर करवाएं हो सकता है कि संकेत लिवर इंफेक्शन से जुड़े ना हो लेकिन समय रहते सतर्कता बरतना जरूरी है।