सिर्फ 15 मिनट में पाएं Instant Glow, घर पर बनाएं ये 5 फेस मास्क
punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2026 - 05:20 PM (IST)
नारी डेस्क : आजकल के बढ़ते प्रदूषण, तनाव और व्यस्त जीवनशैली ने हमारी त्वचा और बालों पर गहरा असर डाल दिया है। धूल-मिट्टी, धूप और स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले अन्य तत्वों के कारण हमारी स्किन अक्सर थकी हुई, ड्राई और डल लगने लगी है। कई बार लोगों के पास लंबा स्किन केयर रूटीन फॉलो करने का समय भी नहीं होता, लेकिन सभी चाहते हैं कि उनकी त्वचा स्मूद, सॉफ्ट और नेचुरल ग्लो वाली दिखे। तो ये 5 फेस मास्क सिर्फ 15 मिनट में आपकी त्वचा को बेबी स्किन जैसा बना देगी।
मलाई और शहद
1 चम्मच मलाई + 1 चम्मच शहद
10 मिनट लगाएं, फिर गुनगुने पानी से धोएं
स्किन को नमी और सॉफ्टनेस देता है।

खीरा और दही
2 चम्मच खीरा पेस्ट + 1 चम्मच दही
15 मिनट के लिए लगाएं
थकी हुई स्किन के लिए परफेक्ट रिफ्रेशमेंट।
यें भी पढ़ें : ब्लैक कॉफी या ग्रीन टी, खाली पेट क्या पीने से तेजी से घटता है वजन?
केला और दूध
आधा पका केला + 1 चम्मच कच्चा दूध
10 मिनट लगाएं
स्किन को सॉफ्ट और हल्की चमक देता है।

एलोवेरा और गुलाब जल
2 चम्मच एलोवेरा जेल + 1 चम्मच गुलाब जल
15 मिनट के लिए लगाएं
स्किन को हाइड्रेट और फ्रेश करता है।
यें भी पढ़ें : अफगानिस्तान की लड़कियों की मां बनने की उम्र कितनी है? फर्टिलिटी रेट जानकर रह जाएंगे हैरान
चावल के आटे और दूध
1 चम्मच चावल का आटा + 2 चम्मच दूध
10 मिनट लगाएं
स्किन को टाइट और जवां बनाता है।

फेस मास्क लगाने से पहले ध्यान दे ये बातें
मास्क लगाने से पहले पैच टेस्ट करें
सप्ताह में 1–2 बार इस्तेमाल करें
फेस हमेशा सादे पानी से धोएं
हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं।

