पिछले 24 घंटों में सामने आए 4 लाख से अधिक नए केस, डरा रहे मौत के आंकड़े

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 11:05 AM (IST)

भारत में कोरोनावायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,03,738 नए केस मिले हैं, जबकि इस संक्रमण से 4,092 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान उपचार के बाद 1,83,17,404 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। 

PunjabKesari

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 2,22,96,414 हो गई है। अब तक कोरोना संक्रमण से 1,83,17,404 लोग ठीक हुए हैं और 2,42,362 लोगों की जान गई है। देश में एक्टिव केस की संख्या अभी 37,36,648 है। अभी तक कोरोना टीके की 16,94,39,663 लोगों को डोज़ दी जा चुकी हैं।

PunjabKesari


तीसरी लहर का खतरा हो सकता है कम

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर केंद्र के वैज्ञानिक सलाहकार का कहना है कि इस दौरान सावधानी बरतनें से तीसरी लहर के खतरे को कम किया जा सकता है। उनका कहना है कि इसके लिए लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static