3D Floor के एकदम नए डिजाइन्स जो घर को देंगे Dreamy Look

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 04:39 PM (IST)

घर को सजाते समय फ्लोरिंग डिजाइन और टाइल्स का डिजाइन काफी मायने रखता है। रंगीन और सुंदर फर्श डिजाइन घर को आकर्षक बनाते हैं और लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं इसलिए बेहतरीन फ़्लोरिंग होना बहुत मायने रखना है। बात अगर ट्रेंड की करें तो आजकल 3D फ्लोर का ट्रैंड काफी देखने को मिल रहा है।

PunjabKesari

कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके घर के फर्श के लिए लकड़ी के फर्शबोर्ड, संगमरमर या सिरेमिक टाइल कितने स्टाइलिश और स्मूद दिखते हो, 3D Floors के साथ आप फर्श पर एक पूरी नई दुनिया क्रिएट कर सकते हैं। समुद्र तट या जंगल, खुला आसमान, फ्लावर और डिफरेंट पैटर्न जैसी चीजें 3डी फ्लोरिंग को ऑफबीट लेकिन क्रिएटिव बनाती है, जिसके वजह से आजकल यह काफी ट्रैंड में है।

PunjabKesari

हालांकि एपॉक्सी फर्श... लकड़ी, कांच, संगमरमर, सिरेमिक और विनाइल 3 डी फर्श की तुलना में अधिक जटिल है। अब तो 90% से अधिक लोग अपने घर पर 3D फ्लोर आर्ट करवाना पसंद करते हैं।

PunjabKesari

अगर आप भी अपने घर को ड्रिमी लुक देना चाहते हैं तो यहां हम आपको 3D Floor के कुछ डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आप आइडिया लेकर घर का मेकओवर कर सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static